बुलेट का हुआ चालान, बुलेट सवार सिफारिश लेकर पहुचा मंत्री आवास, मिली मायूसी

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में जहां एक तरफ शासन एंव सम्बंधित विभाग के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा सख्ती दिखाते हुए गत दिनों ऐसी बुलेट सवारों के चालान किये गए जिन्होंने न सिर्फ गोली जैसी आवाजे निकालने वाले स्ट्रोक करा रखे थे वरण बुलेट में साइलेंसर तक बदलवा रखे थे।
नगर क्षेत्र में परिवहन विभाग के अधिकारीयों द्वारा सख्ती दिखाते हुए बुलेट सवारों के चालान सहित सीज तक की कार्यवाही के साथ ही ऐसे मिस्त्रियों को भी नोटिस जारी किये थे जो बी एस 5 और 6 वर्जन की बुलेट में भी इस तरह की आवाज वाले साइलेंसर और उनमे स्ट्रोक लगा रहे थे।
आज भी भोपा रोड सहित शहर के कई स्थानों पर परिवहन विभाग ने सख्ती के साथ ऐसी आवाज वाली बुलेट सवारों के सख्ती दिखाते हुए चालान काटे थे।
जिसके बाद कुछ बुलेट सवारों ने भाजपा के कुछ सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित यूपी के कौशल विकास राज्य मंत्री के दरबार में सिफारिश का दौर चलाना चाहा लेकिन उन्हें उस वक्त निराशा हाथ लगी जब राज्य मंत्री के दरबार में पहुंचे परिवहन अधिकारीयों ने शासन स्तर और सम्बंधित विभाग के दिशा निर्देशनो और आदेशों का हवाला दिया।
बता दें कि परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने गत दिनों बुलेट सवारों के तेज अवाज,
गोली जैसी आवाजों वाली बाईक सवारों के चालान शक्ति के साथ काटे थे।