Breaking Newsउत्तरप्रदेश
बसपा का प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान,सुरक्षा व तरक्की को लेकर विचार संगोष्टी कार्यक्रम, भारी बारिश के बीच हजारों की भीड़ जुटी ब्राह्मण भी हुए शामिल

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद में बहुजन समाज पार्टी का विचार संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, भारी बारिश के बीच भी हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंच रहे है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद सतीश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे।
बसपा द्वारा इस कार्यक्रम में ब्राह्मणों को विशेष तौर पर तरजीह दी जा रही है, भारी संख्या में ब्राह्मण भी कार्यक्रम में उपस्थित है।
कुछ देर में ही बिजनौर से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंचने वाले हैं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद सतीश चंद्र मिश्रा कार्यक्रम स्थल में हजारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है।
शहर के जानसठ रोड बाईपास पर स्थित ग्रीन फार्म में कार्यक्रम आयोजित हो रहा।