Breaking Newsउत्तरप्रदेश

हिन्दू संगठन क्रांति सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुई FIR, नई मंडी में मुस्लिम युवकों के मेहंदी लगाने का किया था विरोध व दुकानों पर चलाया था तलाशी अभियान

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में तीज़ के त्यौहार से ठीक एक दिन पहले क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतर कर बाजारों में हिन्दू महिलाओं को मेहंदी लगाने वाले मुस्मिल युवकों की दुकानों पर जाकर तलाश की थी। लेकीन यहां कोई भी मुस्लिम युवक क्रांति सेना को दुकानों पर मेहंदी लगाता हुआ नही मिला पाया था क्रांति सेना की माने तो मुस्लिम युवक हिन्दू महिलाओं और युवतियों को मेहंदी लगाने के नाम पर लव जिहाद को बढ़ावा देते है।

जिसके चलते क्रांति सेना ने कुछ दिन पूर्व ही ऐसे मुस्लिम युवकों को चेतावनी दी थी, कि जो भी मुस्लिम युवक त्यौहारों पर हिन्दू महिलाओं और युवतियों को मेहंदी लगाने का काम करते है,और अगर तीज़ के त्यौहार या अन्य किसी त्यौहार पर भी मुस्लिम युवक बाजारों में हिन्दू महिलाओं के मेहंदी लगाते हुए पाया गया ,तो क्रांति सेना उन्हें अपने ढंग से सबक सिखाने का काम करेगी। जिसके चलते क्रांति सेना ने मंगलवार को बाजारों में दुकान दर दुकान ये चैक किया था,की कही भी कोई मुस्लिम युवक मेहंदी लगाने का काम तो नही कर रहा है।

 गनीमत ये रही कि उन्हें कही भी कोई मुस्लिम लड़के मेहंदी लगते हुए नही मिला पाए

इस मामले के मीडिया में हाई लाइट होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई ओर आनन फानन में ही नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मेहंदी की रेहड़ी ( ठेला ) लगाने वाले प्रकाश चंद की तहरीर पर पुलिस ने क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सैनी, अमित उर्फ बॉबी, भुवन मिश्रा, जिलाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, राजेश कश्यप, महिला नेत्री पूनम अग्रवाल,आशीष, रॉकी, अमित कश्यप, शैलेंद्र शर्मा और मोहित त्यागी के साथ ही 20, 25 अज्ञात क्रांति सेना पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं पर धारा 147, 323, 504, 506 ओर 427 में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि शिकायतकर्ता प्रकाश चंद ने पुलिस को अपनी तहरीर में बताया है, कि उसने मंगलवार को नई मंडी क्षेत्र में मेहंदी की रेहड़ी (ठेला) लगाया हुआ था,उसी दौरान कुछ लोग इकट्ठा होकर उंसके पास आये और कहने लगे कि तुमने मेहंदी की ठेली यहाँ क्यूँ लगाई है,जिसपर शिकायतकर्ता प्रकाश चंद ने उनसे कहा कि कल तीज़ का त्यौहार है
,इस लिए उसने मेहंदी की ठेली लगाई है,जिसपर इन लोगो ने ठेली का सारा सामान सड़क पर फेक दिया और बोले कि जिसे हम चाहेगे वो ही मंडी में ठेली लगायेगा।

उधर इस मामले में मुकदमा दर्ज होने पर क्रांतिसेना ने भी इसका विरोध करने के लिए अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है, जिसके बारे में क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा का कहना है, कि मुकदमे का हमें अभी पता चला है, क्रांतिकारियों पर पहले भी मुकदमे होते रहे हैं, अब भी हो रहे हैं, और आगे भी होते रहेंगे, बीजेपी जो हिंदू वाद का चोला ओढ़े हुए हैं ,इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती, मुकदमे का कोई आधार नहीं था।

तीज के त्यौहार पर पार्टी के कार्यकर्ता व्यापारियों से अनुरोध कर रहे थे, कि कोई भी मुस्लिम युवक हिंदू महिला को मेहंदी ना लगाएं ,इस पर ना तो कोई मुकदमा बनता है ,ना ही कोई अपराध बनता है, क्योंकि पिछले काफी समय से क्रांति सेना बीजेपी के स्थानीय लोगों के विरुद्ध जो हिंदू विरोधी नीतियां हैं, उसका विरोध कर रही थी, इसी के चलते यह जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, इसमें बीजेपी का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हाथ है, और उन्हीं के कहने पर प्रशासन ने यह मुकदमा हमारे ऊपर दर्ज किया है, वह आजाद हैं, हम भी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे कानूनी रूप से लड़ाई लड़ेंगे, सड़कों पर भी आंदोलन करेंगे, शासन प्रशासन के खिलाफ और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे, प्रशासन की गुंडई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मुकदमा एक नहीं दस लगा ले अगला कदम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ उठाया जायेगा, क्योंकि इसके पीछे बीजेपी के नेताओं का हाथ है, उनका घेराव किया जाएगा, उनका घर से निकलना दूभर कर दिया जायेगा।

उधर लोकदल के दर्जन भर से अधिक पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता भी आज एस पी ऑफिस पहुंचे थे जिसमे जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने क्रांति सेना से जुड़े पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी की मांग की है उनका कहना है की इस तरह के संघटन आपसी भाई चारा खत्म करना चाहते है इसके पीछे भाजपा का हाथ है।

Tags

Related Articles

Back to top button