आपराधिक वारदात की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया घायल
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह,जिंदा,खोखा कारतूस सहित अपाचे मोटरसाइकिल की बरामद

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस को पता लगा कि कुछ बदमाश क्षेत्र में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने गत दिनों महावीर चौक पर एक बुजुर्ग से उसका थैला लूटकर घटना को अंजाम दिया था। जिसमे नगदी भी थी, बुजुर्ग द्वारा काफी शोर मचानेे के बाद भी बदमाश बड़ी ही आसानी से फरार हो गए थे, बता दें कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए तीनों बदमाश के कब्जे से अवैध असलहे, जिंदा व खोखा कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की हैं।
सीओ की मानें तो पकड़े गए बदमाशों के पास से कुछ नगदी भी बरामद की गई है बदमाशों के खिलाफ मेरठ सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।
दरअसल पूरा मामला थाना सिविल लाईन क्षेत्र के रुड़की रोड का है जहां आज थाना सिविल लाईन पुलिस को मुखबिर ख़ास से सूचना मिली की एक बाईक पर सवार तीन लोग किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में खड़े है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सिविल लाईन प्रभारी उम्मेद सिंह ने एक टीम का गठन करते हुए बताये गए स्थान पर जाकर बदमाशों की घेराबन्दी करनी चाही जिसपर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए मोके से फरार होने का प्रयास किया और एक राजवाहे की पटरी पर बाईक दौड़ा दी।
पुलिस ने भी आलाधिकारियों को मामले से अवगत करा भाग रहे बदमाशों को ललकारते हुए फायर झोंक दिए जिसमे पुलिस की गोली लगने से बाईक सवार तीनो बदमाश फिसलकर जा गिरे।
जिन्हें पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए दबोच लिया पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे 315 बोर, 5 जिन्दा व 5 खोका कारतूस 315 बोर, एक अपाचे मोटरसाईकिल, सहित बीस हजार की नगदी भी बरामद की है।
◆पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछ ताछ में अपने नाम।
1: मंगल उर्फ़ मोनू पुत्र ऋषिपाल निवासी चिरचिटा थाना सिंघावली जनपद बागपत (घायल बदमाश )
2: सोनू उर्फ़ जस्सी पुत्र तिलकराम निवासी उपरोक्त घायल बदमाश
3: अर्जुन उर्फ़ मुन्नू पुत्र ओमदत्त पाल निवासी उपरोक्त हैं यहां पुलिस ने तीनो बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज उनकी कुंडली खँगालनी शुरू कर दी है।
उधर मोके पर पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ बदमाशों की सूचना मिली थी जिन्हें दबोच लिया गया है ये वे ही बदमाश है जिन्होंने गत दिनों महावीर चौक पर एक बुजुर्ग से लूट की वारदात को अंजाम दिया था पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मेरठ, बागपत सहित विभिन्न थानो में दर्जन भर से अधिक संगीन धाराओं में मुक़दमे दर्ज है।
◆बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में।
उम्मेद कुमार थाना प्रभारी सिविल लाईन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामबीर सिंह,सब इंस्पेक्टर सुनील नागर, सब इंस्पेक्टर अनीत यादव, हेड कांस्टेबिल अरविन्द कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।