Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

गंगोत्री चाइल्ड केयर हॉस्पिटल ने किया निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म: डॉ कमल

400 लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।
यें बातें गंगोत्री चाइल्ड केयर हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर कमल सिंह एमबीबीएस नवजात शिशु एवं पेट रोग विशेषज्ञ ने जयप्रकाश नगर न्यू दौलतपुरा वार्ड नंबर 22 गाजियाबाद में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में कहीं। शिविर में 400 के करीब लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।
गंगोत्री चाइल्ड केयर राकेश मार्ग गाजियाबाद की ओर से निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में चर्म रोग परामर्श, नेत्र रोग परामर्श, ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप वगैरह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। डॉ. कमल ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं। जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया और आगे भी इसी तरह से मानव सेवा करते रहेंगे।
इस अवसर पर निगम पूर्व पार्षद हीरा लाल जाटव के अलावा डॉक्टर मालती एमबीबीएस, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ, डॉ प्रियंका सिंह साइकोलॉजिकल कॉउंसिर, तरुण भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button