Breaking Newsउत्तरप्रदेश

सिटी सैंटर की दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, महिला सहित पांच गिरफ्तार

6 लाख का मॉल भी बरामद, पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के मोबाईल,कैमरे,लैंस अवैध असलेह कारतूस, नकब भी बरामद

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना शहर कोतवाली पुलिस ने गत दिनों सिटी सेंटर की पांच दुकानों में हुई चोरी का आज खुलासा कर दिया है पुलिस ने इन चोरियों में महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध अस्लेह,जिन्दा कारतूस,नकब सहित चोरी के भारी संख्या में मोबाईल, वीडियो/फ़ोटो कैमरे,लैंस सहित 35 हजार की नगदी बरामद की है एस पी क्राईम ने बताया की चोरी हुए मॉल की कीमत 6 लाख रूपये है जिसे बरामद कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में एस पी क्राईम प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गत दिनों थाना  शहर कोतवाली अंतर्गत सिटी सैंटर मार्किट में अज्ञात बदमाशों ने पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और मोके से मॉल सहित फरार हो गए थे।

इस चोरी के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा दिशा निर्देशनो के अनुपालन में सीओ सिटी कुलदीप कुमार एंव थाना प्रभारी शहर कोतवाली आनन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा व उनकी टीम को लगाया गया था।

जिसमे टीम को मुखबिर खास की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एक महिला सहित 5 अंतराज्य चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी का मॉल नगदी,अवैध अस्लेह जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गए है।

गिरफ्तार अंतराज्य चोरो के नाम पते

1. सावेज पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला मोतीमहल थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

2. अमन पुत्र मौहम्मद शकील निवासी ई-26 ब्लाक सी गली नं0 13 नूरे ईलाही थाना भजनपुरा दिल्ली।

3. अमन उर्फ बाबूशेख उर्फ साहिल पुत्र बहादूर शेख निवासी  पाँचवा पुस्ता गली नं0 7 थाना भजनपुरा दिल्ली मूल निवासी ग्राम लोहापुर थाना नौलाटी जिला वीरभूमि प0 बंगाल।

4. आन्नद पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम पल्लेगांव दूसरा पुस्ता थाना उस्मानपुर दिल्ली मूल निवासी ग्राम बहादीरसर थाना नूराडोही जिला वीरभूमि पं0बंगाल।

5. महिला आयशा उर्फ रानी पुत्री अहमद पत्नी मौहम्मद शकील निवासी सरवट गेट मोतीमहल थाना को0नगर मु0नगर हाल नि0 ई-26 ब्लाक सी गली नं0 13 नूक ईलाही थाना भजनपुरा थाना को0नगर मु0नगर।

पकड़े गए सभी आरोपियों से बरामदगी का विवरण

1* 40 मोबाईल फोन अलग अलग कम्पनी के

2 2 कैमरे  व एक कैमरा लैंस निकोन कम्पनी, 35000 रूपये नकद

एसपी क्राईम प्रशांत कुमार ने बताया की बरामद सामान चोरी के अभियोग से सम्बन्धित है जो 70% बरामदगी है जिनकी कीमत लगभग 06 लाख रुपये है इसके साथ ही  02 तमंचे 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस व 01 नकब जिससे आरोपियों ने दुकानों के शटर उखड़े थे।

एसपी क्राईम ने बताया की  अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर/नकबजन अपराधी है, ये लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे और सारा मॉल महिला के पास रखते थे महिला इनको पुलिस की गतिविधि की जानकारी दिया करती थी आज पकड़े गए सभी आरोपियों जो जेल भेजा जा रहा है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button