गांव के तालाब में मिला 3 वर्षिय मासूम बच्चे का शव, इलाके में हड़कंप और परिजनों में मचा कोहराम
गत दिनों घर के पास से ही गायब हो गया था मासूम बच्चा

खबर वाणी संवाददाता
मुजफ्फरनगर। जिले के कस्बा खतौली में चार दिन से लापता तीन वर्षीय मासूम का शव गांव के ही तालाब में तैरता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। तालाब में बच्चे के शव मिलने की सूचना पर जहां परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं सूचना पाकर आनन फानन में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम को भेज दिया है। और वहीं आगे की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है, बताया जा रहा है की तीन वर्षीय मासूम बच्चा गत चार दिन से घर के पास से ही लापता हो गया था। जिसकी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज बताई जा रही है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के कस्बा खतौली अंतर्गत गांव सिरर्धन का बताया जा रहा है जहां आज तड़के गांव के ही तालाब में एक मासूम के शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया।
तालाब में बच्चे का शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और मोके पर सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी दे दी सूचना मिलते ही आनन फानन में मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जहां मासूम बालक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया तो वहीं गत दिनों गांव से ही गायब बच्चे के परिजनों को इसकी सूचना दी।
उधर सूचना मिलते ही गायब हुए बच्चे के परिजन भी मोके पर पहुंचे और बच्चे की शिनाख्त की तो उक्त बालक गांव का ही अंश उर्फ़ पीपी पुत्र प्रमोद निकला जोकि गत दिनों घर के पास से लापता हो गया था यहां पुलिस ने बालक के शव् को जहां पोस्मार्टम को भेज दिया तो वहीं आगे की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक अंश के पिता प्रमोद की की माने तो उनका बालक अंश गत दिनों 26 तारीख से घर के बाहर खेलते खेलते गायब हो गया था जिसके गायब होने सम्बंधित थाने में उसी दिन अज्ञात में मामला दर्ज करा दिया गया था आज बालक का शव गांव के ही तालाब में मिला है पुलिस से मांग करते है की इस मामले की जाँच पड़ताल कर दोषी को सलाखों के पीछे भेजें है।