Breaking Newsउत्तरप्रदेश

फर्जी लोन पर गाड़िया निकालने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, कई लग्जरी गाड़िया बरामद

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की थाना नई मंडी  पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफ़ाश किया है जो आम लोगो के फ़र्जी कागजों पर बैंक से लोन पास कराकर नई लग्ज़री गाड़िया फाइनेंस पर निकलवाकर मार्किट में बेचने का काम किया करते थे पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ़्तार कर उनकी निशानदेही पर 70 लाख रूपये की 4 लग्ज़री कारे भी बरामद की है।

दरअसल जनपद की नई मंडी कोतवाली में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत की थी की वह बैंक में लोन के लिए गया था लेकिन वहाँ उसके नाम से पहले ही एक फर्जी कार लोन हो रखा है जिसकी उसको कोई जानकारी नहीं है।

जिसपर पुलिस ने इस मामले में जाँच करते हुए सोमवार को एक ऐसे गैंग के चार सदस्य अंकुर त्यागी, आलोक त्यागी, संदीप और सुधीर को गिरफ़्तार किया है।

जो आम लोगो के फ़र्जी कागज़ तैयार कर बैंक से उनके नाम पर लोन कराकर फाइनेंस पर लग्ज़री गाड़िया निकलवाकर मार्किट में उन्हें ओने पौने दामों में बेचकर मोटा मुनाफ़ा कमाते थे जबकि बैंक को इसमें बड़ा नुकशान झेलना पड़ता था।

पुलिस टीम ने इन शातिरों के पास से 70 लाख रूपये कीमत की 4 लग्ज़री कार सेल्टोस, हेरियर, वैन्यू और क्रेटा बरामद की है।

पुलिस आलाधिकारियों की माने तो ये गैंग अब तक करोडो रुपये की लगभग 15 लग्ज़री कारे इसी तरह फर्जी लोन पर फाइनेंस कराकर बैंक को चूना लगा चूका है।

अब पुलिस जहाँ इस गिरोह के बाकि सदस्यों की गिरफ़्तारी के प्रयास में जुट गई है तो वही गिरफ्त में आये इन चारो बदमाशों को पुलिस ने पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button