फ्री का खाना नहीं पचा पाए चौकी इंचार्ज कौशांबी विनोद कुमार, एसएसपी ने किया निलंबित
खबर वाणी के ट्वीट पर एसएसपी गाजियाबाद पवन कुमार ने लिया संज्ञान, कौशांबी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार को किया निलंबित, विभागीय जांच के दिए आदेश

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र की कौशांबी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार की बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक ऑडियो बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चौकी इंचार्ज विनोद कुमार होटल के कर्मचारी को खाने का आर्डर देते हैं और ऑर्डर के एवज में पैसे देने से मना करते हुए वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहे हैं।
कौशांबी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार का है यह ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो को गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार द्वारा संज्ञान लिया गया और देर शाम कौशांबी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
चौकी इंचार्ज विनोद कुमार का ऑडियो वायरल होने के बाद खबर वाणी न्यूज़ ने अपने टि्वटर हैंडल पर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार की ऑडियो वायरल होने की जानकारी गाजियाबाद के उच्च अधिकारी सहित मेरठ जोन के एडीजी आईजी रेंज को भी टैग करते हुए पोस्ट किया गया था।
#Ghaziabad – कौशाम्बी थाना क्षेत्र की कौशाम्बी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वाइरल, होटल पर खाने का ऑडर देने के बाद पैसे देने के लिए कर रहे मना, महकमे मैं अभी भी बचे है होटल रेस्टुरेंट पर फ्री का खाना खाने वाले पुलिसकर्मी। @ghaziabadpolice@adgzonemeerut pic.twitter.com/eazeIt2oW1
— खबर वाणी (@khabarvani) December 1, 2021
खबर वाणी के ट्विटर हैंडल पर चौकी इंचार्ज कौशांबी विनोद कुमार की ऑडियो वायरल होने की जानकारी उच्च अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने देर शाम को मीडिया सेल ग्रुप पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विनोद कुमार चौकी प्रभारी कौशांबी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।