बंद घरों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक चाकू,स्कूटी सहित चोरी किये गए शत -प्रतिशत आभूषण भी बरामद

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस ने रामलीला टिल्ला क्षेत्र से एक बंद मकान में हुई लाखों रूपये के आभूषणों की चोरी का खुलासा कर दिया है, यहां पुलिस ने मुख्य चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से शत-प्रतिशत आभूषण भी बरामद कर लिए है। साथ ही साथ चोर के कब्जे से एक चाकू व स्कूटी भी बरामद की है सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया की पकड़ा गया आरोपी पहले भी जेल जा चूका है उसके और अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना शहर कोतवाली पुलिस में हुई प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कोतवाली पुलिस ने गत दिनों 27 तारीख को रामलीला टिल्ला क्षेत्र से एक बन्द मकान में हुई चोरी की घटना का आज अनावरण कर दिया है।

सीओ सिटी ने पकड़े गए आरोपी को पत्रकारों के सामने पेश किया जिसने चोरी की घटना का इक़बाल किया है पकड़े गए चोर ने पुलिस पूछ ताछ में अपना नाम प्रदीप कोहली पुत्र मनोहर लाल निवासी म०न०-202 मौ० मल्हुपुरा थाना सिविल लाईन मु०नगर होना बताया है।

सीओ ने बताया की पकड़े गए चोर के पास से चोरी किया गया शत-प्रतिशत मॉल सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए है साथ ही साथ इसके कब्जे से एक अवैध चाकू व एक स्कूटी भी बरामद की गई है।

सीओ ने बताया की गत दिनो अवधेश कुमार पुत्र कृष्णाचन्द्र निवासी म०न०-285 रामलीला टीला थाना को०नगर, मु०नगर के द्वारा थाने पर आकर दिनांक 27.11.21 को अज्ञात चोर द्वारा अपने मकान में ताला तोड़कर जेवरात आदि चोरी होने के सम्बंध में सूचना दी जिसके सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी इस चोरी की घटना को खोलने में पुलिस अधिकारीयों ने कई टीमे लगाई थी।

जिसके चलते पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी की उक्त घटना को कारित करने वाला आरोपी चोरी के माल को बेचने जा रहा है जिसे पुलिस ने अस्पताल चौराहे से गिरफ्तार किया है।

◆पकड़े गए आरोपी के पास से बरामद आभूषणों में
◆1. एक नैकलेश पीली धातु
◆2. एक मंगल सूत्र पीली धातु
◆3. एक अंगूठी मर्दानी पीली धातु
◆4. तीन जोड़ी कानों की बाली पीली धातु
◆5. नाक की लौंग पीली धातु
◆6. दो जोड़ी कान की बाली पीली धातु
◆7. एक गिलास सफेद धातु
◆8. छोटे कडे हाथ के एक जोडी
◆9. एक चैन सफेद धातू
◆10. बिछुए 06 जोडी सफेद धातु
◆11. पाजेब 05 जोडी सफेद धातु 12. एक स्कूटी हीरो मैस्ट्रो रजि०म०-यूपी0 12 एएफ 7101 (सीज)
◆13. एक अदद चाकू बरामद किया गया है।
◆चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उपनिरीक्षक जोगेन्द्र पाल सिंह
हैड कांस्टेबिल संदीप कुमार,अशोक खारी,जितेन्द्र त्यागी कांस्टेबिल प्रमोद कुमार, मौ० अलीम, सचिन तेवतिया, तरुण पाल आदि मौजूद रहे।




