Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद
जिले में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, पुलिस का नही कोई डर, हवाई फायरिंग कर इलाके में फैलाई दहश्त
देर रात खड़ी गाडी को किया क्षतिग्रस्त, हवाई फायरिंग के साथ बदमाश हुए फरार
खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता के भाई और चाचा पर जानलेवा हमला किया है। और वही खड़ी गाडी टाटा सफारी पर भी हमला किया जिसमे, पीड़ित कालू तोमर ने बताया की करीब 8 बजे हैप्पी यादव का फोन आया और मेरी गाडी के विषय में जानकारी लेता है।
और करीब 30 मिनट बाद ही मेरी गाडी के पास हैप्पी यादव और उसके अन्य साथी आते है और मेरी खड़ी गाडी को ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर देते है।
विरोध करने पर मेरे पापा और चाचा पर हाथापाई करते है और वही सब्जी वाले को बुरी तरह पीटते हुए उसका फोन तोड़ देते है और पिस्टल से फायरिंग करते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए है।
इससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है, पीड़ित द्वारा फिलहाल थाने में तहरीर दे दी गयी है। गाजियाबाद पुलिस जाँच में जुटी है।