Breaking Newsउत्तरप्रदेश

प्रचार के आखिरी दिन गरजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, वादों के साथ दोबारा आएगी भाजपा सरकार

भगत सिंह / विपिन कुमार

मुज़फ्फरनगर। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी प्रशांत चौधरी गुर्जर के पक्ष में कार्यकर्ता पदाधिकारी संवाद कार्यक्रम के दौरान मोरना के महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज क्रीडा स्थल पर पहुंचकर क्षेत्र की जनता से प्रत्याशी प्रशांत चौधरी गुर्जर के पक्ष में वोट की अपील की है।

यहां पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्य ने कहा कि अपने विकास के वादों के साथ ही दोबारा भाजपा सरकार आ रही है जबकि विपक्षियों को अपनी जमानत कराना भी भारी पड़ जाएगा।

आगामी दस फ़रवरी को होने वाले चुनाव के चलते आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है जिसके चलते आज मीरापुर विधान सभा प्रतियाशी प्रशांत चौधरी गुर्जर के पक्ष में कार्यकर्ता-पदाधिकारी संवाद कार्यक्रम के दौरान मोरना स्थित महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज क्रीडा स्थल पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमन्त्री केशव प्रशाद मौर्य पहुंचे।

जहां उनका सैंकड़ों पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया। यहां डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्य को देखने व सुनने के लिए हजारों की भारी भीड़ जुटी स्वागत अभिनंदन उपरांत डिप्टी सीएम ने भारी जनसभा को सम्बोधित किया।

यहां उन्होंने भारी भीड़ के बीच भारत माता की जय, जय श्री राम के जयघोष के नारे लगाए तो वहीं विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रशान्त गुर्जर के समर्थन में वोट की अपील की यहां लगभग 20 मिनट अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा ही विकास, स्वास्थ्य सुरक्षा, जनकल्याण, किसानो की हितेषी, और विकास की पार्टी है आप हमारे लोकप्रिय प्रतियाशी प्रशांत चौधरी गुर्जर को भारी मतों से जिताएं में वादा करता हूँ ब्याज सहित विकास कार्यों की गंगा बहा दूंगा और पुनः आपका आशीर्वाद लेने आऊंगा ये जीत प्रशांत चौधरी की नही, ये जीत केशव प्रशाद मौर्य की होगी।

उन्होंने कहा की आप सिर्फ वोट के साथ अपना आशीर्वाद दें में वायदा करता हु विकास के वादों के साथ ही भाजपा फिर आ रही है यहाँ 20 मिनट के सम्बोधन उपरांत उप मुख्यमन्त्री केशव प्रशाद रवाना हो गए।

इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल, क्षेत्रिय प्रतियाशी प्रशान्त चौधरी गुर्जर, जिला चुनाव प्रभारी सतेन्द्र सिशौदिया, विधानसभा संयोजक जोगेन्द्र वर्मा, विधानसभा प्रभारी तेजपाल वर्मा, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी, मण्डल अध्यक्ष शुकतीर्थ डॉ.वीरपाल सहरावत,मण्डल अध्यक्ष भोपा सतनाम नायक,मण्डल अध्यक्ष बेहड़ा सादात दिनेश सैनी, मण्डल अध्यक्ष सम्भलहेड़ा इन्द्र सिंह कश्यप,
मण्डल अध्यक्ष मीराँपुर सचिन ठाकुर, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नेहा पाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पँ.रामकुमार शर्मा, मानवेंद्र सिंह शर्मा जिला कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा अरुण शर्मा, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, रविकांत शर्मा, विपुल शर्मा, जयकरण गुर्जर, उत्तम पँवार, मनीष एरन, अनीता शर्मा प्रवीण शर्मा, मूलचंद शर्मा, मनोज भद्रकाशी, प्रदुमन शर्मा, हरीश राठी और बब्बू भाई, डॉ.दिनेश धीमान कोकिल काकरान, सुबोध सैनी, रामकुमार सैनी, प्रदीप निर्वाल, बृजवीर सिंह भोकरहेड़ी, आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री, हरपाल महार, नजर सिंह गुर्जर, संजीव कश्यप,अरुण पाल मोरना, योगेश गुर्जर सिकन्दरपुर, जगदीश पांचाल, यशपाल पँवार, राजीव गुर्जर, विकास पँवार, जितेंद्र दीवान छछरौली, इरम जैदी बेलड़ा, अमित चौधरी प्रमुख, ठाकुर जयपाल सिंह, रविन्द्र बेनीवाल, अमित बेनीवाल खाइखेड़ा, तरुण धीमान प्रधान, कुणाल वालिया भोपा, मितलेश पाल, वन्दना वर्मा, धर्मपाल सिंह, बिजेन्द्र लम्बरदार भोकरहेड़ी, रन्धावा प्रधान, कैप्टन सुधीश शुकतीर्थ, सतपाल बेलड़ा, वन्दना वर्मा, आदि सैंकड़ों भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button