Breaking Newsउत्तरप्रदेश

दिन निकलते ही हुआ बड़ा हादसा, स्कूल बसों की आपस मे हुई भिड़ंत, दो बच्चों की मौत, चालक सहित अन्य दो बच्चे गंभीर घायल

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में गुरुवार की सुबह उस बड़ा हादसा हो गया जब दिन निकलते ही गहरी धुंध के चलते 2 स्कूली बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई, बताया जा रहा है कि इस भिड़ंत में जहां 4 स्कूली बच्चो सहित दो चालक कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वारदात के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू करा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से 4 बच्चों की हालत गंभीरता के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया जिनमें उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई, तो वहीं  अन्य बच्चों व चालकों का इलाज चल रहा है।

दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर की थाना शहर कोतवाली अंतर्गत बुढ़ाना रोड़ का है जहां दिन निकलते ही गहरी धुंध के चलते 2 स्कूली बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की एक स्कूली बस के परखच्चे तक उड़ गए और उसमे चीख पुकार मच गई दोनों बसो की हुई जोरदार भिड़ंत के कारण आस -पास राहगीरों सहित स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई आनन फानन में ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी दी गई।

स्कूली बसों की भिड़ंत की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया आनन फानन में ही स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ सिटी कुलदीप कुमार एंव एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी भारी फ़ोर्स के साथ मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ करा सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया।

जहां से कुछ बच्चों को हल्की चोटे आने पर प्रथम उपचार के बाद उनके घरों को भेज दिया तो वहीं बस चालकों को भर्ती कर लिया गया तो वहीं चार स्कूली बच्चों को मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जहां मेरठ में उपचार के दौरान समीर पुत्र सलीम उम्र 13,14 वर्षीय निवासी दधेडू थाना चरथावल, व उसकी बहन महअख्तर पुत्री सलीम निवासी उपरोक्त ने दम तोड़ दिया। तो वहीं लक्षित पुत्र सूरज उम्र 15 वर्षीय निवासी गांव पिन्ना थाना शहर कोतवाली व् उसके भाई पक्षित पुत्र सूरज उम्र 17 वर्षीय को गम्भीरता के चलते हायर सेंटर मेरठ भर्ती कर लिया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

घायल बस चालकों में श्रीकांत शर्मा पुत्र क्रष्ण शर्मा निवासी जाट कॉलोनी थाना सिविल लाईन व दीपक पुत्र जगपाल निवासी बरवाला थाना शाहपुर बताये जा रहे है।

हादसे का कारण गहरी धुंद बताई जा रही है…

प्रतिदर्शियों की माने हादसे का कारण जल्दबाजी व् गहरी धुंद माना जा रहा है हादसे के दौरान दो अलग अलग स्कूलों जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल जानसठ रोड, व् रविन्द्र नाथ वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बुढ़ाना रोड बताई जा रहीं हैं हादसा उस वक्त हुआ जब  आज सुबह रवीन्द्रनाथ वर्ल्ड  पब्लिक स्कूल की बड़ी बस बच्चो को लेकर शाहपुर से मुज़फ्फरनगर की ओर आ रही थी।

उसी दौरान जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की भी एक मिनी बस बच्चो को लेकर मुज़फ्फरनगर से शाहपुर की ओर जा रही थी कोहरा अधिक होने के चलते दोनों स्कूल बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।जिसमे मिनी बस के तो परछक्के उड़ गए थे तथा उसमे सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे व् चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए तो वहीं रविन्द्र नाथ वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का सिर्फ चालक ही घायल हुआ है।

बताया जा रहा है की रविन्द्र नाथ वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की बड़ी बस दस साल पुरानी है तथा हरियाणा से लाकर यहां चलवाई जा रही थी, जिसकी वैधता भी साल 2019 में खत्म हो चुकी है, बड़ा सवाल आखिर जनपद मु०नगर दिल्ली एनसीआर जिला घोषित होने के बाद भी यहां दस साल पुराने वाहन किसी शह पर चल रहे हैं, उधर पुलिस अधिकारीयों की माने तो मामले में जाँच पड़ताल की जायेगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button