Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 6 वाहनों सहित अवैध अस्लेह, चाकू बरामद

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान चला रखा था,चैकिंग के दौरान पुलिस ने 3 शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को अवैध असलहों व् चोरी की मोटरसाइकिलों सहित धर दबोचा पकड़े गए वाहन चोरों से चोरी के 6 वाहन बरामद किये गए है, आज पूछताछ के बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिले भर में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों, अवैध शराब, शराब बनाने व् बेचने वाले शातिरों एंव चोरी के वाहन/ वाहन चोरो की धर पकड़ अभियान हेतु विशेष अभियान छेड़ रखा है। जिसके चलते थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस मेरठ रोड पर स्थित पुराने आर टी ओ ऑफिस के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग अभियान में लगी थी।

चैकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर अंतराज्य वाहन चोरों को अवैध असलोहं व् चोरी की मोटरसाइकिलों सहित धर दबोचा जिन्हें थाने लाये जाने के बाद हुई पूछ ताछ में पकड़े गए तीनो आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने चोरी के 6 वाहन बरामद किये है जिनमे 5 मोटरसाइकिलें व् एक स्कूटी बरामद हुई है।

बता दें एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देशनो के अनुपालन एंव एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गी, व् सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी शहर कोतवाली आनंद देव मिश्र व् उनकी टीम में सब इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा को यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

◆पकड़े गए तीनो आरोपियों ने पुलिस पूछ ताछ में अपने नाम

1. रवि कुमार पुत्र अतर सिंह प्रजापति नि0निकट कुए के पास तारापुर थाना हस्तनापुर जनपद मेरठ।

2. कुनाल पाल पुत्र महीपाल नि० 60/1057 अवध विहार थाना नई मण्डी मुoनगर ।

3. विवेक पाल पुत्र विजयपाल नि० बसुन्धरा कालोनी मैन गेट के पास ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी, मु०नगर होना बताया है, पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध असलहे, चाकू भी बरामद किये गए है।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम तीनो व हमारा साथी मनीष गुर्जर पुत्र राजकुमार निवासी छोटी चामरोध थाना हस्तिनापुर, मेरठ मिलकर जनपद मु०नगर व आस पास के जनपद व प्रान्तों से वाहनों की चोरी करके कबाड़ी को बेच कर पैसा कमा लेते है और पहचान छुपाने के उद्देश्य से हम वाहनों की नम्बर प्लेट बदल देते है।

 

◆पकड़े गए शातिर वाहन चोरों से बरामदगी का विवरण

1.01 तमन्चा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर

2. दो चाकू दो फर्जी नम्बर प्लेट सहित चोरी के 6 वाहन जिनमे 5 मोटरसाइकिलें व् एक स्कूटी बरामद की गई है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button