मतगणना होने तक रहेगी पूर्ण रूप से निगरानी : मीरापुर विधानसभा गठबंधन प्रत्यशी चंदन चौहान

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में जहां कल मतगणना होने जा रही है जिसके चलते कल यानी दस मार्च को मत पेटी खोल कर गिनती की जाएगी , जिसमे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होने जा रहा है तो वही गठबंधन प्रत्याशी मत पेटियों की निगरानी के लिए 24 घंटे यहां तंबू गाड़ कर ठहरे हुए हैं, यहां मतगणना पेटियों की निगरानी करने वालों में मीरापुर विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान का कहना है कि जब तक मत पेटियों की खुलकर गिनती और इसका रिजल्ट नहीं निकल जाता तब तक हम लोग यहां मत पेटियों की निगरानी करते रहेंगे। हमें जिला प्रशासनिक अधिकारियों पर पूर्ण विश्वास है लेकिन सरकार पर कतई भी भरोसा नहीं है पूर्व में भी यहां धांदली हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यानि दस मार्च को जनपद मुज़फ्फरनगर में मतगणना का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसके चलते सत्ता व विपक्ष के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है।

मतगणना की गिनती से पूर्व भी विपक्षी पार्टियों के लोग यहां मंडी परिसर में टेंट तंबू आदि गार्ड कर मत पेटियों की निगरानी कर रहे हैं इन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि हमें जिला प्रशासनिक अधिकारियों पर पूर्ण विश्वास है मगर ऐसी सरकार पर विश्वास नहीं जिन्होंने पहले भी छल किया हो।

यहां पिछले 29 दिनों से गठबंधन प्रत्याशियों के साथ ही कई पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता बारी-बारी से मत पेटियों की सुरक्षा में निगरानी के लिए निरंतर जमे हुए हैं।

जहां देर रात्रि को भी यहां रागनी,देश भक्ति लोक गीतों को सुनकर ये लोग अपना समय बिता रहे है तो वहीं आज दोपहर में मीरापुर विधान सभा के लोकदल एंव समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रतियाशी चन्दन चौहान ने भी यहाँ पहुंचकर निगरानी समिति से चर्चा की है। यहां चन्दन चौहान ने कहा की लोकतन्त्र बचाने के उद्देश्य से हम लोग मत पेटियो की निगरानी एंव सुरक्षा करा रहे है।

उन्होंने कहा की हम लोग जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग भी कर रहे है यहां का प्रशासन बिलकुल ठीक है मगर सरकार पर हमे भरोसा नही है पूर्व में भी यहां गड़बड़ी किया जा चुकी है इस लिए अब हम मतगणना तक अपनी निगरानी बनाकर चलेंगे।




