पुरबिया जनकल्याण परिषद ने उत्तरप्रदेश के प्रचंड जीत के लिए जनरल वी के सिंह को दी बधाई

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। आज पुरबिया जन कल्याण परिषद (पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री मति रीता सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद जिले के पाँचो विधानसभा तथा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड जीत एवम भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए युक्रेन में फंसे हुए लगभग 15000 विद्याथियों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए उक्त सभी विधानसभा के सम्मानित पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ गाजियाबाद के सांसद व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जनरल डॉ वी के सिंह के दिल्ली आवास पर बधाई दिया गया एवम विगत 25 वर्षों में पहली बार प्रचंड बहुमत से योगी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की दुबारा सरकार बनाने हेतु अग्रिम बधाई प्रेषित किया गया।
विदित है कि गाजियाबाद के 5 पाँचो विधानसभा में पूर्वांचल के मतदाताओं का एक सशक्त प्रभाव है, अतः जनरल वी के सिंह के आह्वान पर जिले के पूर्वांचल वासियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए बढ़ चढ़ कर वोट किया और करवाया गया, जिसके बदौलत साहिबाबाद विधानसभा की ऐतिहासिक जीत के साथ साथ अन्य 4 विधानसभा में भी भाजपा को बहुमत से जीत मिली है।
इस अवसर पर पुरबिया जन कल्याण परिषद (पंजीकृत ) के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमतीक रीता सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन तिवारी, साधु राम, महासचिव पंडित राकेश तिवारी, सचिव मनोज मुंगेरी, कोषाध्यक्ष तिलकराम पांडेय, सह कोषाध्यक्ष राजाराम मौर्या, सुशासन एवम कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रिटायर्ड डीआईजी सच्चिदानंद राय, मिथिलेश राय, दीपक, सूरज सिंह, प्रमोद राय, सतीश मिश्रा, दलित सेना उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष साधु राम, प्रीति तिवारी, विनोद तिवारी, सीमा कुमारी, हेमा देवी समेत पूर्वांचल समाज के सैकड़ो गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए जनरल साहब से पूर्वांचल समाज के संस्कृति एवम सम्मान के लिए सदैव साथ खड़ा रहने का वादा किया और सभी का अभिनन्दन स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य दो राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर सभी के कुशल समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।