Breaking Newsउत्तरप्रदेश

यूपी में आज से 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू, परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के साथ ही आज जनपद मुजफ्फरनगर में भी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, बोर्ड की परीक्षाएं पारदर्शीता तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने कमर कस ली है और परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है  उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। जहां छात्र छात्राओं को रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 से 11:15 बजे के बीच होगी जबकि शाम की पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक का है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों और कुल 2,97,124 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी रखी जाएगी, परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगा दिए गए हैं और कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।

ये सारी तैयारियां बोर्ड परीक्षा से नकल रैकेट को दूर रखने के लिए किया गया है 51 लाख छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 12,28,456 छात्राएं और 15,53,198 छात्र हैं।

वहीं कक्षा 12वीं के लिए कुल 24,11,035 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 10,86,835 महिलाएं और 13,24,200 पुरुष छात्र हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button