बालाजी शोभायात्रा का नगर में भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल
पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में निकलती है बालाजी जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा
खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में एशिया की सबसे बड़ी शोभा यात्रा का आज जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजन हो रहा है, यहां बालाजी जन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन हो रहा है।
आयोजन में पहली बार योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल हेलीकॉप्टर से इस शोभायात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं पर बरसा रहे है पुष्प वर्षा, और उनका भव्य स्वागत कर रहे है।
बता दे बालाजी जन्मोत्सव पर निकलने वाली यह शोभायात्रा नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए देर रात तक पहुंचेगी श्री बालाजी धाम मंदिर, यह यात्रा नई मंडी थाना क्षेत्र के श्री बालाजी धाम मन्दिर से प्रारम्भ होकर नई मंडी के ही अनेकों रास्तों से होते हुए दोपहर बाद शहर में प्रवेश करेगी।
शहर के मुख्य चौराहों से निकलकर वापस गांधी कालोनी और नई मण्डी के मुख्य रास्तों से होती हुई, श्री बालाजी धाम मंदिर पहुँचेगी।
बालाजी जन्मोत्सव में निकलने वाली लगभग 5 किलोमीटर लंबी इस भोभाव्यात्रा में शहर वासियों सहित जनपद भर के ग्रामीण क्षेत्रों से महिला, पुरुष और बच्चे हो रहे शामिल।
हर साल बालाजी जन्मोत्सव में निकलने वाली शोभायात्रा में करते है प्रतिभाग लेकिन गत तीन वर्षो बाद आज नगर में निकल रही बालाजी शोभा यात्रा में लाखो की भीड़ कर प्रतिभाग रही है।
सुरक्षा व्यवस्था की अगर हम बात करें तो इस शोभा यात्रा में खुद एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, थाना नई मंडी, सिविल लाइन और शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही भारी पीएसी बल लेकर शोभा यात्रा में लगे हुए है।