Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह के उपलक्ष्य में जिला गाजियाबाद में उमड़ा आस्था का सैलाब

मानवता की मिसाल डेरा अनुयाइयों ने धूम धाम से मनाया पावन भंडार,29जरूरतमंद को राशन बांटा

खबर वाणी संवाददाता

गाज़ियाबाद। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की जनपद गाज़ियाबाद व हापुड़ की साध संगत के द्वारा रविवार को गाजियाबाद के अवंतिका एक्सटेंशन कॉलोनी स्थित श्री गणपति फॉर्म हाऊस में डेरा सच्चा सौदा का 74वा “स्थापना माह” एवम “15 वे जाम ए इंसा गुरु का” के उपलक्ष में धूमधाम से नाम चर्चा व पावन भंडारा मनाया गया।

साध संगत द्धारा भंडारा स्थल को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में साथ संगत ने प्रतिभाग किया। पूज्य डॉ सन्त गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा के पावन वचनों पर चलते हुए साध संगत 138 मानवता भलाई के कार्य कर रही है।

इसी क्रम में पावन भंडारे पर 29 परिवारों को फूड बैंक से राशन वितरण किया गया। फूड बैंक एक ऐसा राशन का बैंक है जिसमे साध संगत हफ्ते में एक दिन व्रत रखकर राशन एकत्रित करती रहती है और उसके बाद उसे जरूरतमंद इंसानों को बांटा जाता है।

साध संगत ने भंडारा मनाते हुए अपने सतगुरु के वचनों पर दृढ़ता से चलने एवम एकजुटता से रहने का संकल्प लिया। इस दौरान एलईडी पर संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी के वचनों को भी संगत ने श्रवण किया। इसके पश्चात लंगर प्रसादा बांटा गया।

इस अवसर बरनावा आश्रम की प्रबंध समिति के सदस्य डॉ मनोज कुमार, ब्लॉक जिम्मेवार डॉ मदन लाल इंसान, 45 मेंबर मदन इंसा, नरेंद्र इंसा, रामकुमार इंसा, दीपक इंसा

कृष्णकांत इंसा,सूरज इंसा, टेकराम इंसा, सरिता इंसा, पुष्पा इंसा, कृष्ण इंसा,जितेंद्र कसाना, सुरेंद्र दीवान, हापुड़ से मास्टर सतपाल सिंह, कपिल इन्सा एवमअरुण इन्सा आदि सेवादार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button