सैकड़ो दिव्यांगजनो को मिली बैटरी संचालित ट्राई साइकिल, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया आयोजन
उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल की गई वितरण

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटर ट्राई साइकिल वितरण का कार्यक्रम शहर के जानसठ रोड पर स्थित आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान विष्णु बिहार में आयोजित किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्वत्रंत प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा यहां सैंकड़ों दिव्यांग महिला पुरुष एंव बच्चों को यह बैटरी संचालित ट्राई साईकिल वितरण की गयी है।
यहां पहुंचे राज्य मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप द्वारा जहां एक तरफ सभी दिव्यांग जनों के बीच जाकर उनका हालचाल पूछा तो वही सरकार द्वारा कराए जाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी उनसे बातचीत की गयी।
राज्य मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मुझे ऐसा मंत्रालय सौंपा है जिसमे सेवा भी है और पूण्य भी है मेरा संकल्प था है और है रहेगा कि मैं आप सभी के बीच रहकर आप की हमेशा सेवा करता रहूं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में ही सरकार के तमाम जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में विकास सेवा आदि के कार्य कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में ही आज मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैं आज आम लोगों के बीच पहुंचा हूं।
यहां पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप द्वारा तमाम दिव्यांग जनों के पास पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उन्हें बैटरी संचालित ट्राई साइकिल का वितरण करते हुए उन्हें फूल मालाये भी पहनाई तथा भविष्य में किसी भी तरह की कोई दिक्कत, परेशानी होने पर स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क करने की बात कही है।
राज्यमंत्री यहां ऐसे दिव्यांग जनों से भी मिले जिनके पैर भी नहीं थे और वे ई रिक्शा में सवार होकर यहां पहुंचे थे उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाएं सबका साथ सबका विकास का नारा देकर चलाई जा रही है।
इसमें ना कोई हिंदू है और ना ही कोई मुस्लिमान है यहां सभी को बराबर सम्मान और बराबर उसकी सेवा की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव एसडीएम सदर, परमानंद झा, भाजपा नेता संजय कुमार धीमान बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।