Breaking Newsउत्तरप्रदेश
अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
तीर्थ स्थल शुक्रताल मार्ग के किनारे मोरना में अज्ञात महिला का फाँसी लगा हालात में पेड़ पर लटका मिला शव, मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जाँच में जुटी

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना में शुक्रताल मार्ग पर रविवार सवेरे इन्टर कॉलिज के खेल मैदान के सामने अज्ञात महिला का झाड़ी में शव मिलने का मामला सामने आया है, महिला के गले मे दुपट्टे का फंदा लगा हुआ मिला है। और छोटे से पेड़ में बंधा हुआ है, महिला के शव के घुटने धरती पर टिके हुवे हैं।
सन्दिग्ध हालत में मिले शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी किन्तु महिला की कोई शिनाख़्त न हो सकी क्षेत्राधिकारी भोपा गिरिजा शंकर त्रिपाठी व थाना प्रभारी निरीक्षक भोपा पंकज रॉय मोरना चौकी इंचार्ज गणेश शर्मा द्वारा शव की शिनाख़्त के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। वही फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया व ज़रूरी जानकारी जुटाई है, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।