दिन निकलते ही हाइवे से गुजर रहे रद्दी से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। खतौली उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही नेशनल हाईवे 58 पर उस समय राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई जब एक रद्दी से भरे कंटेनर में एकाएक आग लग गई। चलते हुए कंटेनर में आग लगता देख राहगीरों ने किसी तरह चालक को रुकवा कर मामले की सूचना दी जिसके बाद चालक ने बामुश्किल अपने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई तो वहीं पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को भी दी।
बताया जा रहा है कि दिन निकलते ही खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 58 पर झिलमिल ढाबा के पास दिल्ली से मु0 नगर की तरफ से आ रहे एक रद्दी से भरे कंटेनर में भीषण आग लग जाने से वहां से गुजर रहे राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

चलते हुए कंटेनर में आग लगी देख राहगीरों ने जहां एक तरफ कंटेनर को रुकवा कर उसके चालक को इस पूरे मामले की सूचना दी तो वही किसी तरह आग को बुझाने का भी प्रयास कराया लेकिन आग बढ़ता देख घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

जहां बिना देर लगाए खतौली से एक फाइट टेंडर तो वहीं दूसरा जिला मुख्यालय से फायर टेंडर मौके की ओर रवाना हो गया जहां घंटों के कड़े प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने कंटेनर में लगी आग पर काबू पा लिया और जान माल का नुकसान होने से बचा लिया गया।

यहां पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी नरेश मलिक ने बताया कि दिन निकलते ही हमें नेशनल हाईवे 58 पर रद्दी से भरे कंटेनर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद स्थानीय खतौली कस्बे से हमारा एक फायर टेंडर मौके पर भेजा गया तो वही जिला मुख्यालय से भी एक फायर टेंडर मौके की ओर रवाना हुआ जहां कड़ी मशक्कत के बाद हम लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

और जानमाल के नुकसान को बचा लिया गया है उन्होंने बताया कि दिल्ली से एक रद्दी से भरा कंटेनर मुजफ्फरनगर के सिल्वरर्टोन पेपर मिल में जा रहा था कि अचानक नेशनल हाईवे 58 पर झिलमिल ढाबे के पास उसमे आग लग गई फ़िलहाल कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है।




