रोडवेज बस में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियो ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, बस जलकर हुई राख

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा रोड पर स्थित श्मशान घाट के पास देर रात्रि अचानक एक रोडवेज की बस में संदिग्ध प्रस्थिति में भीषण आग लग गई। एका एक रोडवेज बस में आग लगता देख मोके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई, किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को दे दी। जहां आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों सहित यूपी 112 डायल एंव स्थानीय पुलिस मोके पर जा पहुंची। और किसी तरह घन्टो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक रोडवेज बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी, उधर घटना की सूचना मिलते ही रोडवेज ऐ आर एम भी मोके पर पहुंच गए और जाँच पड़ताल की बात कही है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी अंतर्गत भोपा रोड पर स्थित श्मशान घाट के पास का है जहाँ गुरूवार की देर रात्रि एक रोडवेज बस में अचानक संदिग्ध प्रस्थिति भीषण आग लग गई जबकि उसके चालक परिचालक का कुछ अता पता नही था एका एक रोडवेज बस में भीषण आग लगता देख वहां से गुजर रहे राहगीरों एंव स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना दमकल विभाग सहित स्थानीय पुलिस और यूपी 112 डायल को भी दे दी।
जहां रोडवेज बस में आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग सहित स्थानीय पुलिस और यूपी 112 डायल कर्मियो में भी हड़कंप मच गया आनन फानन में ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां,यूपी 112 डायल की कई पी आर वी सहित स्थानीय पुलिस मोके पर दौड़ पड़ी।
जहां मोके पर पहुंचे दमकलकर्मियो ने घन्टो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक बस अंदुरनी रूप से पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। यहां मोके पर पहुंचे रोडवेज चालक मुनेश कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासी हसनपुर लुहारी थाना, थाना भवन जनपद शामली ने बताया की वह परिचालक कहर सिंह निवासी शामली के साथ अपनी बस को मुरादाबाद से चलकर मु0 नगर लेकर पहुंचा था जहां भोपा रोड पर गाड़ी में डीजल डलवाकर जैसे ही डिपो की तरफ चला तो गाड़ी खराब हो गई।
किसी तरह राहगीरों एंव अन्य वाहन चालकों से धक्का लगवाकर उसने बस साईड में खड़ा किया और रोडवेज डिपो में मैकेनिक को लाने चला गया लेकिन डिपो में उसे कोई मैकेनिक नही मिला जो व्यक्ति डिपो में मिला उसने आने से इंकार कर दिया जैसे ही वह दोबारा बस के पास पहुंचा तो उसकी बस में भीषण आग लगी थी और दमकल कर्मी उसे बुझा रहे थे।
यहां रोडवेज चालक ने डिपो में कार्यरत अधिकारीयों और मेकेनिकल कर्मचारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है साथ ही साथ कहा की अब यह सारा आरोप हम गरीब चालको पर ही आएगा उसने कहा की वह संविदा चालक है।
उधर रोडवेज बस में आग लग जाने की सूचना मिलते ही मुख्य अग्नि शमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी सहित रोडवेज के ऐ आर एम महेंद्र सिंह भी दल बल के साथ पहुंचे और उन्होंने चालक से जानकारी हासिल कर घटना के बारे में बताया है कि अभी यह जाँच का विषय है आग किस कारण से लगी है शार्ट शर्किट भी हो सकता है इलैक्ट्रिक फाल्ट भी हो सकता है जाँच उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।
उधर मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमाशंकर तिवारी ने बताया की रोडवेज बस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी तत्काल ही हमारे दमकल विभाग से जुड़े अधिकारी विश्वास गर्ग व् अन्य कर्मचारी गण फायर यूनिट के साथ मोके पर पहुंचे है में भी आया हूँ गाड़ी में आग बुझा दिया गया है लेकिन गाड़ी ज्यादातर जल चुकी है बस में कोई सवारी आदि नही थी चालक ने बताया की वह मुरादाबाद से चलकर आया था यहां पास में ही स्थित पेट्रोल पम्प पर उसने तेल भराया है गाड़ी में सेल्फ आदि की प्रॉब्लम थी वह रोडवेज वर्कशाप में मैकेनिक लाने गया था वापस आकर देखा तो आग लग जाने से बस पूरी तरह जल चुकी थी।