Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पौधा रोपण कर जिलापंचायत अध्यक्ष ने किया वन महोत्सव का शुभारंभ

वन विभाग के अधिकारियों व समाजसेवियों सहित भाजपा नेताओं ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का सन्देश

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में वन विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय वन महोत्सव का शुभारंभ आज जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने शुक्रताल खादर क्षेत्र में सोलानी नदी के तट पर व्रक्षारोपण कार्यक्रम के तहत किया है। इस दौरान वन, अधिकारियों, समाजसेवियों, भाजपा नेताओं, पुलिस कर्मचारियों/अधिकारीयों, एच डी एफ सी बैंक कर्मचारियों,एन सी सी केडेट्स द्वारा वट, पीपल, आंवला, कट सागौन, कन्जी, सहजन, मोल आदि के पौधों का रोपण कार्य किया व वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।

बता दें आज मुज़फ्फरनगर के गंगा खादर में सोलानी नदी के तट पर आयोजित वन महोत्सव में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि वृक्ष को लगाना व वृक्षों को बचाना दोनों लक्ष्यों पर कार्य किया जा रहा है। हस्तिनापुर सेंचुरी में फैले वन क्षेत्र का नाम करण कर क्षेत्र को पूर्णतः हरा भरा किया जाएगा, गंग नहर कांवड पटरी मार्ग पर बाँस के वृक्षों की संख्या में वृद्धि की जाएगी, डी.एफ.ओ. कन्हैया पटेल ने कहा कि तीन लाख के लगभग पौधे एक सप्ताह में लगाए जाएंगे।

प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता करे, जिससे वृक्षों की संख्या में वृद्धि हो और पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके,प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ने कहा कि किसी एक निश्चित क्षेत्र को गोद लेकर एन सी सी केडेट्स व छात्र – छात्राओं के द्वारा उसे हरा भरा किया जाएगा। कॉलेज द्वारा अनेक अवसरों पर जागरुकता अभियान चला कर वृक्षारोपण के प्रति नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। यहां आगन्तुकों द्वारा पीपल,वट,आँवला, सहजन, कन्जी, कट सागौन आदि के पौधों का भी रोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस डी ओ रमेश कुमार चौहान व संचालन क्षेत्राधिकारी सिंहराज सिंह पुण्डीर ने किया।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन मदनपाल सिंह, कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह,राजेश कुमार सहरावत, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, किसान मोर्चा के बृजवीर सिंह,मण्डल अध्यक्ष डॉ.वीरपाल सहरावत, शुक्रताल चौकी इंचार्ज ललित कुमार, प्रदीप निर्वाल, अमित पुण्डीर, रवि कुमार,एन के शर्मा,एच डी एफ सी बैंक के शशांक जैन,मोहित कुमार,अक्षय कुमार,महेन्द्र चौहान,महरबान सिद्दीकी,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button