Breaking Newsउत्तरप्रदेश

अटल आवासीय विद्यालय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते है निरीक्षण, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

जिला प्रशासन सहित भाजपा के पदाधिकारी मुख्यमंत्री योगी के आगमन की तैयारियों में जुटे

भगत सिंह/काजी अमजद अली

मुज़फ्फरनगर। भोपा क्षेत्र में बन रहे अटल आवासीय विधालय का सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करने के लिए जनपद मुज़फ्फरनगर आ सकते है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट व पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है। बता दे कि जैसे ही जिला प्रशासन सहित भाजपा के पदाधिकारियों को भोपा क्षेत्र में बन रहे अटल आवासीय विधालय का सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करने की जानकारी प्राप्त हुई।

आनन फानन में सूबे के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, एडीजी मेरठ जॉन राजीव सबरवाल, एसएसपी विनीत जायसवाल सहित एडीएम प्रशासन ने स्थलीय निरीक्षण किया है।

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर भोपा क्षेत्र के नंगला बुज़ुर्ग गंग नहर पटरी किनारे निर्माणधीन अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को मौके पर पहुँचे यूपी कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, ज़िला पँचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, एडीजी मेरठ जॉन राजीव सबरवाल, जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप कुमार भागिया, उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, तहसीलदार संजय सिंह, जसमेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी राम आशीष क्षेत्राधिकारी गिरजा शँकर त्रिपाठी आदि अधिकारियों ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया है।

मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा क्षेत्र में स्थित गंग नहर पटरी किनारे अटल आवासीय विद्यालय के मुख्यमंत्री द्वारा  निरीक्षण करने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन आनन-फानन में तैयारियों में जुट गया है। बता दें कल यानि दिनांक 17/8/2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मण्डल स्तरीय निरीक्षण को सहारनपुर आ रहे है जिसके चलते जनपद मुज़फ्फरनगर में भी उनके प्रस्तावित दौरे की सम्भावना बनी हुई है।

बताया जा रहा है की मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ मु०नगर के भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पटरी मार्ग पर नगला बुजुर्ग गांव के पास बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण कर सकते है  जिसके चलते मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। भोपा क्षेत्र में ही जहां हेलीपेड बनाया जा रहा है।

तो वहीं आस पास के इलाके की टूटी सड़को को दुरुस्त किया जा रहा है। जिला प्रशासन के भारी अमले ने  मौके पर व्यवस्था का जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री मुज़फ्फरनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा भी यहाँ से कर सकते हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button