क्रॉसिंग रिपब्लिक चौकी क्षेत्र में नहीं रुक रही स्नेचिंग की घटनाएं, एक बार फिर सीसीटीवी में कैद हुई घटना

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में इन दिनों बाइकर्स गैंग का पूरा आतंक है। आए दिन बाइकर्स गैंग महिला पुरुषों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस बाइकर्स गैंग पर शिकंजा लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। पूर्व में भी क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के पास स्कूल बस के समीप अजनारा की रहने वाली शशि मंगला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली थी।
उसके बाद प्रताप विहार में भाजपा विधायक की मां के कानों से कुंडल लूट लिए थे। विजय नगर पुलिस दोनों घटनाओं में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई।
जबकि कुंडल लूटने वालों को पकड़ने का दावा लोनी पुलिस ने किया और क्रॉसिंग में हुई लूट में शामिल बदमाश नोएडा पुलिस ने पकड़े। सोमवार को दिनदहाड़े एक बार फिर क्रॉसिंग रिपब्लिक की अरिहंत सोसायटी में रहने वाली एक महिला के गले से बाइकर्स गैंग ने चेन लूट ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। लेकिन वाईकर्स तब तक फरार हो चुके थे। कुल मिलाकर इन दिनों विजय नगर क्षेत्र में बाइकर्स गैंग का आतंक बरप रहा है।