Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद
आरएसएस की अंग्रेजी पत्रिका Organiser में कार्यरत पत्रकार निशांत आजाद को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। 12 सितंबर को आरएसएस की अंग्रेजी पत्रिका ऑर्गनाइज़र में कार्यरत निशांत आजाद नाम के पत्रकार को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी। यह धमकी वर्चुअल नंबर से मिली थी। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया था।
इस मामले में साइबर और सर्विलांस की टीम लगी हुई थी। इंदिरापुरम पुलिस द्वारा आज इस मामले में प्राण प्रिय वत्स नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी और पत्रकार निशांत आजाद एक दूसरे को ढाई साल से जानते हैं। निशांत ने आरोपी को ढाई लाख रुपए उधार दे रखे थे। जब निशांत ने बार-बार उससे अपने उधार के रुपए मांग रहे थे तो आरोपी ने निशांत को डराने और ध्यान भटकाने के लिए उनसे बदला लेने के लिए धमकी दी थी। वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप पर सर तन से जुदा करने की धमकी आरोपी ने दी थी।