प्रेमी ने अवैध संबंध के शक अपनी प्रेमिका की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। तीन दिन पहले नंदग्राम थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का नंदग्राम पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका महिला के प्रेमी आरोपी गिरफ्तार किया है। बता दे कि सुमन उर्फ आशा देवी अपने पति व बच्चों से अलग नंदग्राम इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने मृतका सुमन उर्फ आशा देवी की अवैध संबंध के शक के चलते हत्या की थी।
आपको बता दे कि आरोपी प्रेमी ने बड़े ही खौफनाक तरीके से घटना को अंजाम दिया था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी ने महिला को दिए गहने भी चुरा लिए और उसका मोबाइल को तोड़कर नहर में फेंक दिया। जिससे आरोपी प्रेमी को पुलिस उसे पकड़ न सकें।

सीओ सेंकेंड आलोक दुबे ने बताया कि मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रेमी नदीम पुत्र रईस अहमद निवासी कोहिनूर तिराहे के पास धीमरी करुल्ला मुरादाबाद को मंगलवार सुबह नंदग्राम कट से गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी प्रेमी मेरठ में जूस बेचने का काम करता है। उन्होंने बताया आरोपी की एक वर्ष पूर्व आश्रम रोड़ दीनदयालपुरी नंदग्राम निवासी सुमन उर्फ आशा देवी से मुलाकात हुई थी। आरोपी नदीम सुमन उर्फ आशा देवी का पूरा खर्च उठाता था।
और उसका हर महीने का किराया भी वहीं देता था। मृतिका सुमन उर्फ आशा देवी अपने पति व बच्चों से अलग नंदग्राम में रहती थी। मुलाकात के दौरान दोनों का मिलना-जुलना शुरु हो गया और दोनों में प्रेम संबध बन गये। आरोपी नदीम ने बताया कि एक दो बार जब उसने सुमन को फोन किया तो उसका घंटो बिजी रहता था। उसे शक हुआ कि उसके किसी ओर के साथ भी संबध है। तो उसने मंगलवार की रात को सुमन उर्फ आशा देवी के कमरे पर आकर उसकी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है।