Breaking Newsउत्तरप्रदेश

दुबई में मुजफ्फरनगर के प्रद्युम्न सिंह सम्मानित, इंटरनेशनल रियल एस्टेट बिजनेस में मिला प्रोमिसिंग लीडर आफ दि ईयर 2022 अवार्ड

खबर वाणी ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रद्युमन सिंह को दुबई के पाम जुमेराह में आयोजित कार्यक्रम में इंटरनेशनल रियल एस्टेट बिजनेस में प्रोमिसिंग लीडर आफ दि ईयर 2022 अवार्ड से नवाजा गया। नगर के सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाले प्रद्युम्न सिंह पूर्व विधायक स्व. नकली सिंह के पौत्र हैं।

प्रद्युमन की उपलब्धि से परिवार गदगद
एमबीए गोल्ड मेडलिस्ट तथा IIM अहमदाबाद से स्ट़्रेजिक मैनेजमेंट में एडवांस सर्टिफिकेट होल्डर प्रद्युमन सिंह 15 वर्ष से रियल एस्टेट बिजनेस में कार्यरत हैं।

उनकी उपलब्धि पर परिवार गदगद है। स्थानीय तथा विदेश की कई बड़ी और नामी रियल एस्टेट कंपनियों में काम कर चुके प्रद्युमन इस समय जापान की कंपनी क्रिसुमी कार्पारेशन में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। प्रद्युमन सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में वर्षों से की जा रही उनकी मेहनत तथा शोध कार्य को दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में अवार्ड देकर सराहा गया।

उन्होंने बताया कि हाल में ही दुबई के पाम जुमेरा में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें इंटरनेशनल रियल एस्टेट बिजनेस में प्रोमिसिंग लीडर आफ दि ईयर 2022 अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रद्युमन सिंह बेहतरीन टीम लीडर और एक उत्साही शोधकर्ता माने जाते हैं। यूरोपीय संघ एवं इंडो पेसेफिक क्षेत्र में उनके कई शोपत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

जिन पर उन्हें पुरस्कारों से भी नवाजा गया। प्रद्युमन भारतीय क्रास्बो शूटिंग टीम के कप्तान रहते हुए 40 मीटर निशानेबाजी में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें GSIR की और से 2019 में डायनामिक लीडर आफ दि ईयर तथा क्रिसुमी कंपनी की और से 2021 में सम्मानित किया जा चुका है। प्रद्युम्न ने बताया कि उन्हें अमिटी यूनिवर्सिटी की और से एलुमिनाई आउट स्टैंडिंग अचीवर अवार्ड 2021 भी दिया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button