भाजपा नेता ईश्वर मावी दर्जनों समर्थकों के साथ प्रदर्शन में हुए शामिल

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई, अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका।
विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता व लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी ईश्वर मावी भी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शामिल हुए।
इस दौरान भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। भाजपा नेता ईश्वर मावी के साथ जिला पंचायत सदस्य सूरज मावी, अशोक भाटी, रवि मावी, अमित धामा, रवि धामा, नितिन शर्मा, अंकित त्यागी, राजकुमार राणा, बबलू गुर्जर व रोहतास कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।