सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहनों में चिपकाये रेडियम टेप, कोहरे एंव रात्रि में आएंगे नजर टलेंगे हादसे

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधान सभा अंतर्गत खतौली में स्थित त्रिवेणी शुगर मिल परिसर में आज सड़क जागरूकता माह के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग एवं मिल प्रबंधन ने शुगर मिल प्रांगण में आज भैंसा बुग्गी, ट्रैक्टर ट्रालियों सहित बड़े-बड़े ट्रालों में रेडियम टेप चिपकाकर सड़क हादसों की रोकथाम के लिए प्रयास किया है।
यहां टी एस आई ब्रिजकिशोर त्यागी, ने जानकारी देते हुए बताया की सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज हम लोगो के साथ ही परिवहन विभाग की टीम एंव मिल प्रबन्धन ने सड़क हादसों की रोक थाम के लिए यहां आने वाले वाहनों जिनमें भैंसा बुग्गी, ट्रैक्टर ट्रालियां एवं बड़े-बड़े ट्रालों पर रेडियम टेप के साथ ही रिप्लेक्टर आदि भी चिपकाए गए हैं। ताकि कोहरे और रात के अँधेरे में यह टेप पीछे से आ रहे वाहन चालकों को दिखाई दे सके और सड़क हादसों में कमी आये।
इस मोके पर टी एस आई ब्रिजकिशोर त्यागी हेड कांस्टेबिल पुनीत कुमार, जितेंद्र, परिवहन विभाग से ईर्षा अहमद मिल प्रभबन्धन से एजीएम सहित कई अन्य लोग भी शामिल रहे।