Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद
निवाड़ी थानाध्यक्ष मयंक अरोड़ा किए गए सस्पेंड, भोजपुर एसएसआई सुरेंद्र सिंह बने निवाड़ी थानाध्यक्ष

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। निवाड़ी थानाध्यक्ष मयंक अरोड़ा को कार्य में लापरवाही बरतने पर डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने सस्पेंड कर दिया है, बता दे कि निवाड़ी थानाध्यक्ष बे अन्दाज चल रहे।
महिला से सम्बंधित अपराधों में हीलाहवाली करने का निवाड़ी थानाध्यक्ष मंयक अरोड़ा पर आरोप लगा है। एक पीड़िता की एफआईआर दर्ज न करना मंयक अरोड़ा को भारी पड़ गया।
आपको बता दे कि निवाड़ी थानाध्यक्ष मयंक अरोड़ा कमिश्नरेट प्रणाली में डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार की कलम से सस्पेंड होने वाले पहले एसएचओ बने है। डीसीपी ने इस पूरे मामले में एसीपी से जांच कराने के बाद डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने सस्पेंड कर दिया।
अब निवाड़ी थाने के थानाध्यक्ष भोजपुर थाने में एसएसआई के पद पर तैनात सुरेंद्र सिंह को निवाड़ी थाने का चार्ज दिया गया है।