Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद
निर्जला एकादशी पर वितरित किया शरबत…

खबर वाणी सवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। निर्जला एकादशी के अवसर पर बुधवार को यामी शिक्षा समिति की और से वसुंधरा सेक्टर- दो में शरबत वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने छबील में पहुंचकर ठंडा शरबत पिया।
छबील का आयोजन यामी शिक्षा समिति की टीम अध्यक्ष दीपा चौधरी, संरक्षक ओपी कमांडो के नेत्रत्व में किया गया।
इसमें सौरभ श्रेष्ठ फाउंडेशन की अध्यक्ष रजनी सिंह, संरक्षक अरविन्द सिंह ने सहयोग किया। शरबत वितरण कि दौरान गुरप्रीत, आशु, अलका, अंशु, सुनीता व अन्य लोग मौजूद रहे।