Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

अधिशासी अभियंता से मिले भाजपा नेता ईश्वर मावी, बिजली की समस्या को लेकर की चर्चा

टीला में होंगे करोड़ों रुपये के कार्य, नगर पालिका में शामिल हुए गाँवों को मिलेगी शहरी बिजली

खबर वाणी सवाददाता

गाजियाबाद। बुधवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें टीला शाहबाजपुर सहित अन्य गांवों व कालोनियों में बिजली के जर्जर तारों, ओवरलोड ट्रांसफार्मरों व खंबों की समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की।ईश्वर मावी ने लोनी नगर पालिका में शामिल हुए गाँवों में शहरी बिजली आपूर्ति शुरू करने को लेकर भी वार्ता की।

बता दे उपरोक्त समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने लगभग एक वर्ष पहले अपने ज़िला पंचायत क्षेत्र के टीला शहबाजपुर, अंबेडकर कालोनी, शिवा गार्डन, दीवान इंकलेव, गड्ढा कालोनी, श्रीराम कालोनी, दौलत नगर, राम विहार, महल कालोनी, ज्योति कालोनी, बंथला, सिखरानी, अगरोला, सिरौली, चिरौड़ी, ग़नौली, निठोरा, खड़खड़ी, शकलपुरा, मेवला भट्टी और दुगरावली में बिजली संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य अभियंता को ज्ञापन दिया था।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बताया कि अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही सभी गाँवों व कालोनियों में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे।

नई एबीसी केबल डाली जाएगी, पुराने ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जायेगी, नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे व नंगे तारों को एबीसी केबल में बदला जाएगा जिसके लिये विभाग नगर निकाय योजना, बिज़नेस प्लान व आरडीएसएस योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च करेगा। अधिशासी अभियंता ने यह भी बताया कि नगर पालिका में शामिल हुए गांवों में जल्दी ही शहरी बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button