2013 बैच के उप निरीक्षक से निरीक्षक बने रवि शंकर पांडेय, दो से तीन हुए स्टार—
डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने रवि शंकर पांडेय के कंघे पर लगाया तीसरा स्टार
खबर वाणी सवाददाता
गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ट्रांस हिंडन जोन शालीमार गार्डन थाना प्रभारी रवि शंकर पांडेय का उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुए हैं। शालीमार गार्डन थाना प्रभारी रवि शंकर पांडेय 1996 से पीएससी में रह कर पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं। निरिक्षक रवि शंकर पांडेय मूल रूप से पूर्वांचल इलाके के बलिया जिला के निवासी हैं।
निरीक्षक रवि शंकर पांडेय की पहली पोस्टिंग प्रयागराज पुलिस लाइन मे सिपाही के पद पर हुई थी, 2013 से 2019 तक कानपुर नगर मे उप निरिक्षक रहे। और 2019 से 2021 तक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर मे भी उप निरिक्षक के पद पर तैनात रहे।
निरीक्षक रवि शंकर पांडे का मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद जनपद तबादला हो गया। गाजियाबाद जिले में कप्तानी के दौरान करीब 14 महीने शहीद नगर चौकी प्रभारी रहे उसके बाद करीब 3 महीने लोनी मे सेवाएं दी। गाजियाबाद जिले में कमिश्नरी आने के बाद 2 महीने पूर्व साहिबाबाद थाने से अलग नया थाना बना शालीमार गार्डन मे पहले थानाध्यक्ष रवि शंकर पांडेय बने हैं। …