भाजपा नेता व मोरना ब्लाक प्रमुख की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, 20 साल पुराने गैंगस्टर मामले में सम्पत्ति कुर्की के लगे बोर्ड
5 लग्जरी गाड़ियां खेत सहित आलिशान कोठी पर भी बोर्ड चस्पा

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस ने भाजपा नेता एंव गैंगस्टर व् शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी की करोड़ों रुपए की संपत्ति जिसमे खेत,स्कूल की जमीन,आलीशान कोठी, 5 लग्जरी गाड़ियां सहित करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति पर कुर्की की कार्यवाही की है 20 वर्ष पुराने गैंगस्टर के मामले में यह कार्यवाही होना बताया जा रहा है।
आरोपी चार बार के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख व प्रमुख पति रह चूका है तथा वर्तमान में भी ब्लाक प्रमुख सहित भाजपा नेता है जिसकी करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी होते ही आठ स्थानों पर मौजूद संपत्ति पर नोटिस बोर्ड स्थापित किये गये हैं शुक्रवार को तहसील जानसठ एंव सदर टीम अधिकारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में की यह कार्यवाही की गई है।
बता दें कि मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेडा निवासी मोरना ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत 11 करोड 17 लाख 30 हजार की संपत्ति को अवैध रूप से अर्जित करने को लेकर थाना भोपा क्षेत्र के गांव करहेड़ा व ककराला एंव ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात व ककरौली तथा मुज़फ्फरनगर में मौजूद संपत्ति पर आज कुर्की नोटिस बोर्ड स्थापित किए गए हैं। जानसठ तहसीलदार संजय सिंह नायब तहसीलदार जसमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई कार्यवाही से आरोपी सहित इलाके में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि 2003 में आरोपी सुनील राठी, अनिल राठी, ब्रह्मपाल राठी, निवासी करहेड़ा थाना भोपा, उदयवीर सिंह निवासी बेहड़ा सादात थाना ककरौली, सुशील मूंछ निवासी गांव मथेडी थाना रतनपुरी, राजेंद्र निवासी थाना व गाँव छपार किशन शर्मा निवासी नेपाल के विरुद्ध 2003 में अवैध मिलावटी शराब तैयार करने तथा विभिन्न प्रकार के नामों के रैपर तैयार कर बोतल पर चस्पा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे उक्त सभी पर गैंगस्टर की कार्यवाही दर्ज की गई।
इसी गैगस्टर कार्यवाही के चलते अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने तथा अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति को रिश्तेदारों के नाम करने को लेकर ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी की संपत्ति पर कुर्क करने के नोटिस बोर्ड शुक्रवार को स्थापित किये गये हैं।
प्रशासन द्वारा 90 दिनों के भीतर संपत्ति का ब्योरा देने को कहा गया है बताया जा था है की आरोपी अनिल राठी तीन बार व एक बार उनकी पत्नी निर्विरोध ब्लॉक् प्रमुख चुनी गयी हैं। तथा बलॉक् प्रमुख अनिल राठी भाजपा नेता होने के साथ ही चर्चित कुख्यात बदमाश सुशील मूँछ के ममेरे भाई भी हैं।
बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी के एक पॉलिटेक्निक स्कूल में गत दिनों मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सहित कई मंत्रियों ने एक कार्यक्रम में शिरकत की थी तथा आरोपी भी बकायदा स्टेज पर ही बैठे थे। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति एवं भूमाफिया गैंगस्टर और बड़े अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में चाहे कोई भाजपा नेता ही क्यों ना हो कार्यवाही सब के खिलाफ लगातार हो रही है।
उधर मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे गैंगस्टर एवं माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तहत एवं जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में उक्त गैंगस्टर अपराधी अनिल प्रमुख के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है जिसमें करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति 5 लग्जरी गाड़ियां एवं कोठी भी शामिल है।