Breaking Newsउत्तरप्रदेशनोएडा
LIVE MUSIC के साथ लिया मोमोज का स्वाद, NOIDA में पहली बार डिमसम (मोमोज) फेस्टिवल हुआ, 50 से ज्यादा टाइप्स के मोमोज के स्वाद का लोगों ने उठाया लुत्फ
DLF MALL OF INDIA में लेट नाइट शॉपिंग डंपलिंग कार्निवल का समापन

खबर वाणी संवाददाता
नोएडा। नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में लोगों ने वीकेंड पर लाइव म्यूजिक के साथ मोमोज के स्वाद का आनद लिया। नोएडा में पहली बार डिमसम (मोमोज) फेस्टिवल का आयोजन किया गया। लेट नाइट शॉपिंग के तहत डंपलिंग कार्निवल का आयोजन किया गया। समारोह में लगभग 50 से अधिक तरीके के मोमोज का स्वाद लोगों ने चखा।
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया अकसर अपने दर्शकों के लिए खास ऑफर और कार्निवल (समारोह) का आयोजन करता है। यही कारण है कि मॉल के प्रति लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। लोग शॉपिंग और फूड डेस्टिनेशन के तौर पर इसे चुन रहे हैं।
एक बार फिर लोगों के लिए लेट नाइट शॉपिंग के तहत डंपलिंग कार्निवल का आयोजन किया गया। मोमोज के अतिरिक्त स्नैक्स, मॉकटेल्स, बब्लटी, जूस, हेल्थ ड्रिंक्स सहित अन्य चीजें उपलब्ध थीं।