महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की पूण्य जयंती और छठ पूजा की तैयारी को लेकर पुरबिया जन कल्याण परिषद ने की बैठक

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। निर्माणाधीन पूर्वांचल भवन सांस्कृतिक केंद्र परिसर मे अहिंसावादी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी और सादा जीवन उच्च विचार, जय जवान जय किसान का नारा देने वाले महापुरुष एवम देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन, दोनों महापुरुषों के विचारों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित करके मनाया गया। साथ ही पूर्वांचल परिवार का महापर्व छठ पूजा को लेकर गाजियाबाद शहर के हर छठ घाट समेत हिंडन नदी के घाट पर प्रशासन द्वारा करवाए जाने वाले व्यवस्था पर गाजियाबाद के हर क्षेत्र से उपस्थित सदस्यों के साथ परिचर्चा किया गया।
महापर्व छठ पूजा अभियान 2023 का नेतृत्व, पूर्वांचल परिवार के संरक्षक, गाजियाबाद सांसद एवम भारत सरकार में मंत्री, डॉक्टर जनरल वी के सिंह जी करेंगे। जिला प्रशासन, नगर निगम गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद जिले के विभिन्न घाटों पर करवाए जाने वाले कार्य को लेकर पुरबिया जन कल्याण परिषद जल्द ही महत्वपूर्ण बैठक करेगा।
इस बैठक में पुरबिया जन कल्याण परिषद (पंजी) की राष्ट्रीय अध्यक्षा रीता सिंह, महासचिव पंडित राकेश तिवारी, सचिव मनोज मुंगेरी, प्रवक्ता जय दीक्षित, उत्तर प्रदेश दलित सेना के अध्यक्ष साधु राम, बिनोद अकेला, चन्द्रकान्त गुप्ता, संजय कुमार, सुधीर भारती, विश्वनाथ साह, लखन मिश्रा, मालति सिंह, महेंद्र गुप्ता समेत दर्जनों पूर्वांचल परिवार के सदस्य मौजूद रहे।