Breaking Newsबिहार
आज ईडी के सामने पेश होंगे RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव

खबर वाणी संवाददाता
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हो सकते है… ईडी ने कथित जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को अपने पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर फिर से समन जारी किया था।
• समन के तहत लालू प्रसाद को 29 जनवरी यानी आज पेश होने के लिए कहा गया है।
वहीं तेजस्वी को 30 जनवरी को बुलाया गया है, ईडी की एक टीम समन देने के लिए प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आधिकारिक आवास पर गई थी. प्रसाद और तेजस्वी को बयान दर्ज कराने के लिए पटना के बैंक रोड स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।