जादू टोना के चक्कर में भाई ने भतीजे के साथ मिलकर भाई की बेरहमी से की निर्मम हत्त्या

खबर वाणी संवाददाता
जहानाबाद। एक और विज्ञान ने जहां इंसानों के कदम चंद्रमा तक पहुंचा दिए हैं। वहीं आज भी ग्रामीण इलाकों में जादू टोना और भूत प्रेत को लेकर खून बहया जाता रहता है। ऐसा ही एक मामला जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के छोटी काको मुसहर टोली से सामने आया है, जहां भूत-प्रेत का आरोप लगाकर एक वृद्ध की टांगी से मारकर उसके भाई और भतीजे ने हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रामप्रवेश मांझी पर बीती रात उसके भाई और भतीजे ने लकड़ी काटने वाली टांगी से हमला कर दिया जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हमलावरों ने उसका स्थानीय तौर पर इलाज भी पर कराया। परंतु गंभीर रूप से घायल रामप्रवेश की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके भाई के बेटे को शादी के कई वर्षों बाद भी बच्चा नहीं हुआ था।
उनका कहना था की रामप्रवेश मांझी के भूत प्रेत और जादू टोना कर दिए जाने के कारण उसकी बहू को बच्चा नहीं हो रहा है। इसी बात को लेकर वह लोग नाराज थे। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती रात भूत-प्रेत और जादू टोना को लेकर रामप्रवेश मांझी को उसके अपने भाई और भतीजे ने मारपीट कर और टांगी से कटकर हत्या कर दी है। तमाम पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। फिलहाल हत्या करने वाले दोनों भाई भतीजा फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।