शिक्षाविद के सातवीं पुण्यतिथि पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्विज कांटेस्ट के विजेताओं को किया सम्मानित

खबर वाणी संवाददाता
सारण/बिहार। छपरा के देवरिया में शिक्षाविद् रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी के सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभाखोज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मोमेंटो , मेडल व प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद सिग्रीवाल, कोपा नगर उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह ,शिक्षक नेता मोहम्मद इशराफिल जलेश्वर पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उन्होने जिले के पांच उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के द्वारा किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि पूरखों के पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे याद करना व युवाओ को सम्मानित करना सबके लिए प्रेरणादाई है.यह भारतीय संस्कृति की मजबूत कड़ी है.उन्होंने शिक्षाविद को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट बनाने में लगे रहते थे. वे समाज के कुशल पथ प्रदर्शक थे, वहीं कार्यक्रम समापन में पटना जाते हुए भाजपा सांसद ने कहा भाजपा के लिए नितीश जरूरी भी नही और मजबूरी भी नहीं है।