Breaking Newsउत्तरप्रदेशखेलगाजियाबाद
चौथा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हुआ ग़ाज़ियाबाद के खिलाडियो का चयन
![](https://khabarvani.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG_20240227_004229-780x405.jpg)
खबर वाणी संवाददाता
गाज़ियाबाद। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जो दिनांक 8-12-2023 से 11-12-2023 तक मानव रचना यूनिवर्सिटी फ़रीदाबाद में आयोजित हुए थे, जिसमें स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल शूरिंग इवेंट में शीर्ष आठ में स्थान हासिल किया था और उनका खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चयन हुआ था। खिलाड़ि हैं मोदीनगर के रॉबिन सिंह जो की (एम.पी.एड) के छात्र हैं और गाजियाबाद के हर्षित चौधरी जो की (एम.ए.) के छात्र हैं।
दोनों खिलाड़ी स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के छात्र हैं। खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन गुवाहाटीं आसम मैं हो रहाँ है जो की 17-01-2024 से 29-02-2024 तक रहेगा। टीम के (यूसीएम) मैनेजर जो की डॉ. संदीप कुमार (डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन) रहेगे।