जिलाधिकारी ने किया मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत कैम्पों का निरीक्षण
मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएं, मतदान जरूर करें : जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह
खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने प्राथमिक विद्यालय गुलधर, सेंट जोसफ नंदग्राम, छबीलदास स्कूल पटेल नगर में चल रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कैम्पों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ सहित अन्य कर्मचारियों से वार्ता की और उनसे कार्य में आने वाले समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो और आप से हल ना हो पाए तो नि:संकोच हमसे सम्पर्क करें।
जिलाधिकारी महोदय ने इस मौके पर उपस्थित लोगों से वार्ता भी की और उनसे मतदान करने की भी अपील की, साथ ही कहा कि अपने सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करें।
इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने बीएलओ का भोजन भी ग्रहण किया। उन्होने वहां उपस्थित महिला मतदाता के साथ आए बच्चोें से बात करते हुए प्यार जताया और उक्त महिला से बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहा।