19 मार्च को होंगी भाजपा की मीडिया कार्यशाला
खबर वाणी संवाददाता
गाज़ियाबाद। भाजपा संगठन ने आचार संहिता लगने पर अपनी सक्रियता को बरकरार रखने के उद्वेश्य से वर्चुअल बैठक को अंजाम दिया। लोकसभा चुनाव 2024 का विगुल बजते ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में होने वाले चुनाव में मीडिया विभाग की कार्ययोजना के बाबत भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
जिसमें पश्चिम क्षेत्र के सभी जिला महानगर मीडिया प्रभारी सम्बद्ध रहे। वर्चुअल बैठक के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी गजेन्द्र शर्मा ने सभी प्रभारियों से संवाद किया और 19 मार्च को प्रदेश नेतृत्व में होने वाली मीडिया कार्यशाला की जानकारी दी। उन्होंने बताया कार्यशाला में सभी जिला महानगर के मीडिया प्रभारी को अपेक्षित सूचियां लेकर उपस्थित रहना अनिवार्य है। कार्यशाला का आयोजन मेरठ स्थित भाजपा मुख्यालय पर होगा।
सभी से आने वाले समय में सक्रिय रुप से जुड़े रहने की अपील भी की गई। इस वर्चुअल बैठक में क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल, गाजियाबाद महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी ब्रह्मेश तिवारी, बुलंदशहर मीडिया प्रभारी संजय महेश्वरी, मुरादाबाद से संजय ढाका, गौरव गर्ग , सुयश वशिष्ठ, राहुल सेठी, अर्जुन रस्तौगी आदि उपस्थित रहे।