Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

पीएम मोदी के रोड शो में दिखाई दी एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक, स्वागत का अद्भुत नजारे से पीएम मोदी हुए गद गद 

खबर वाणी संवाददाता 

गाजियाबाद। 6 अप्रैल देश के प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान लोगों का उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया। पीएम मोदी रोड शो में अपने निर्धारित समय के अनुसार शाम 5:30 बजे पहुंच गए और उनकी अगुआई स्वागत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे 15 मिनट पहले पहुंचे।

प्रधानमंत्री के रोड शो में पहुंचने पर उनके साथ रथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह,केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह गाजियाबाद लोकसभा के प्रत्याशी अतुल गर्ग मौजूद रहे।

पूरे मंत्रोपचार के साथ दूधेश्वर नाथ पीठ के महन्त नारायण गिरी ने गुरुकुल के शिक्षार्थियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में आगमन पर स्वागत अभिनंदन का शुभारंभ हुआ। क्षेत्र की जनता व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर मोदी योगी जिंदाबाद फिर एक बार 400 पार के नारों के साथ शानदार स्वागत अभिनंदन किया।

शहर के नागरिकों में व्यापारियों में तथा अलग-अलग समाज के सभी वर्गों में पीएम मोदी के रोड शो में आकर स्वागत अभिनंदन करने की उमंग का नजारा कुछ अलग ही दिखाई पड़ा।

पीएम मोदी रोड शो के दौरान स्वागत के स्वरूप में सनातन का रंग, अयोध्या की आस्था का रंग, पूर्वांचल, उत्तराखण्ड, बंगाल, पंजाब के रंग, एनडीए के सहयोगी दल आरएलडी की गुलाबी पुष्प वर्षा का रंग, व्यापारी, किसान, खिलाड़ी, युवा, लखपति दीदी का रंग, लाभार्थी, अल्पसंख्यक समाज के रंग जैसे अनेकों रंग को देख पीएम मोदी लोगों का अभिवादन करते गदगद दिखाई पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button