Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद
गली में बैठे बेजुबान पर जान बूझकर चढ़ाई कार, घटना CCTV में हुई कैद
घायल बेजुबान को नही मिल पा रहा पर्याप्त इलाज...
खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट ट्रांस हिंडन जॉन अंतर्गत आने वाले शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ कलोनी भोपुरा इलाके की गली में साइड में बैठे बेजुबान के ऊपर जान बूझकर एक कार सवार ने कार चढ़ा दिया गया और कार चालक मौके से फरार हो गया।
बता दे कि कार चालक उसी गली में किसी फ्लैट में दवा की सप्लाई देने हुआ था। घायल हुए इस बेजुबान को इलाज तक नही मिल पा रहा हैं। कितने एनजीओ इनके लिए काम कर रही हैं मगर मदद के लिए कोई भी नही आ रहा हैं।