Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

भाजपा पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर गरीब दुकानदार व उसकी पत्नी को बुरी तरह लात घुसो से पीटकर किया अधमरा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

भाजपा पार्षद से गरीब दुकानदार को अपने पैसे मांगने पड़े भारी, पुलिस ने की भाजपा पार्षद पर एफआईआर दर्ज 

खबर वाणी संवाददाता 

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट के ट्रांस हिंडन जॉन अंतर्गत आने वाले साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के बाहर एक गरीब परिवार अपने पालन पोषण के लिए दुकान लगता है। वर्ल्ड स्क्वायर माल के बाहर लगी दुकान के दुकानदार ने जब भाजपा पार्षद से अपने उधारी के पैसे मांगे तो भाजपा पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार व उसकी पत्नी को बुरी तरह पीट कर अधमरा कर दिया। जिसकी घटना रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। भाजपा पार्षद से दुकानदार को अपने उधारी के पैसे मांगने भारी पड़ गए, आपको बता दें कि देश और प्रदेश की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर यह विश्वास करके अपना मतदान करती है कि उनके कार्यकाल में वह पूरी तरह से सुरक्षित है।

लेकिन गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी के एक पार्षद द्वारा दिखाई गई गुंडे के कारण गाजियाबाद का पूरा संगठन शर्मसार हो रहा है।  यह मामला वार्ड 28 के अंतर्गत आने वाले मोहन नगर चौराहे के वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के पास का है, मॉल के सामने एक गरीब युवक एवं उसकी पत्नी खोखा लगाकर कोल्ड ड्रिंक चिप्स बिस्किट नमकीन बेचकर अपना जीवन व्यतीत पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं।

रविवार की रात इस गरीब परिवार पर भाजपा के पार्षद के गुंडे का कर कुछ इस तरह बरसा की गरीब युवक एवं उसकी पत्नी अधमरे हो गए हैं ! मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के सामने रामु उर्फ राम उदगार एवं उनकी पत्नी सीता देवी रविवार की रात को हमेशा की तरह चौराहे पर स्थित खोखे पर मौजूद थी इस दौरान वर्ल्ड 28 के भाजपा से निगम पार्षद सुधीर कुमार इंजीनियर अपने कुछ साथियों के साथ वहां पर आए और कुछ सामान मांगा सामान देने के बाद जब दुकानदार द्वारा पार्षद से पैसे मांगे गए तो भाजपा पार्षद आग बबूला हो गए और गाली गलौज पर उतर गए।

यहां तक की अपने कुछ अन्य साथी को भी पार्षद ने बुला लिया और दुकानदार के ऊपर अपने दर्जनों साथियों के साथ लात घुसो की बरसात कर दी ! इस मौके पर बीच बचाव करने ए दुकानदार की पत्नी एवं दो बच्चों को भी पार्षद एवं उसके साथियों द्वारा इस तरह पीटा गया कि सभी अधमरे हो गए। इतने पर भी पार्षद एवं उनके साथियों का मन नहीं माना तो उन्होंने उसे गरीब युवक के खोखे को वही पलट दिया जिसके कारण गरीब युवक का काफी नुकसान भी हुआ।

दुकानदार एवं उसके परिवार ने पार्षद पर आरोप लगाया है कि वह पिछले कई दिनों से उनसे वहां पर दुकान लगाने के बदले में 6000 रुपए प्रति माह के रूप में मांग रहे थे और न देने पर दुकानदार को वहां से हटाने की धमकी भी दी थी। पार्षद द्वारा की जा रही गुंडागर्दी एवं इस मारपीट की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अगली सुबह मेडिकल करवाने के बाद पीड़ित परिवार डीसीपी ट्रांस हिंडन पाटिल निमेष के पास न्याय की गुहार लगाते हुए पहुंचा तब जाकर निगम पार्षद सुधीर कुमार एवं उसके छोटे भाई संदीप व अन्य भाई समेत 10 ,12 अज्ञात व्यक्तियों पर मारपीट अवैध उगाही जान से करने का प्रयास समेत धारा 147, 323, 504, 506, 392, और 354 दर्ज किया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button