आपसी रंजिश में पति पत्नी ने खाया जहर, दोनो की मौत, घर में मचा कोहराम
खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ग्रामीण जोन अंतर्गत आने वाले मुरादनगर थाना क्षेत्र के कुटी रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब आपसी विवाद में पति पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिए। आपको बता दे कि मंगलवार को आपसी विवाद में 22 वर्षीय विवाहिता भावना ने जहर खा लिया, फिर पत्नी की हालत बिगड़ती देख पति शिवा ने भी जहर खा लिया। दोनो को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहा दोनों की मौत हो गई, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बता दे कि दोनो की शादी को मात्र ढाई से तीन महीने ही हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता भावना की सीएचसी में ही मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय भावना पत्नी शिवा ने आपसी झगड़े में जहर खा लिया। पत्नी की हालत बिगड़ते देख पति शिवा (22 वर्ष) पुत्र दीपक निवासी कुटी रोड मुरादनगर ने भी जहर खा लिया। भावना की सीएचसी में मृत्यु हो गई। शिवा जब होश में था तो एसीपी मसूरी ने उसका कथन दर्ज किया, जिसमें शिवा ने जहर खाने के पीछे की वजह पति-पत्नी का आपसी झगड़ा बताया। मृतक शिवा के पिता नगर निगम में कार्यरत है।