गाजियाबाद शालीमार गार्डन से होगा, प्रदेश की प्रथम श्री चित्रगुप्त रसोई का शुभारंभ : प्रतीक माथुर

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। कायस्थ परिवार द्वारा चित्रगुप्त की रसोई का शुभारंभ शालीमार गार्डन भगवान चित्रगुप्त मंदिर मे किया जा रहा है। महीने के प्रारंभ के हर रविवार को भगवान चित्रगुप्त रसोई का संकल्प किया जाएगा। कायस्थ परिवार के सदस्य मयंक देव प्रतीक माथुर आशुतोष सिन्हा नवीन जोहरी द्वारा बताया गया कि प्रथम महीने मे 50 थाली से शुरू किया जायेगा । इसके तहत एक व्यक्ति को एक थाली दी जाएगी । एक व्यक्ति को एक ही थाली का कूपन मात्र ₹21 मे दिया जाएगा जो एक व्यक्ति की भूख दूर करने के लिए पर्याप्त है।
इस संकल्प का उद्देश्य बड़ा नेक है गाजियाबाद मे ऐसे लोगों का पेट भरना जो गरीब हैं और जिनके पास इतना पैसा नहीं है कि वो होटल और रेस्तरां मे जाकर खाना खा सके खास तौर पर ऐसे लोगों की मदद की कोशिश की गई है जो कामगार तबका है, जो इतना मजबूर है कि उसके पास ना तो खाना बनाने के लिए समय और सुविधा है ना ही इतना पैसा है कि वो बाहर से दूसरे लोगों की तरह रेस्टोरेंट मे जा कर खाना खा सके। आने वाले समय मे जैसे चित्रांश परिवारों का सहयोग आएगा इसको और वृहद किया जाएगा। इस संकल्प मे किसी भी प्रकार का कैश का सहयोग नही लिया जाएगा। इसमे अगर कोई सहयोग करना चाहे तो कच्चा माल लाकर दे सकता है और श्रमदान का भी सहयोग कर सकता है।