SSP अभिषेक सिंह की बड़ी कार्रवाई, देश भर में 48 फर्जी फर्म बनाकर फर्जी GST बिल से करोड़ों की GST चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, थाना साइबर क्राइम, थाना रतनपुरी, व थाना बुढ़ाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़े 7 आरोपी

खबर वाणी / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना साइबर क्राइम, थाना रतनपुरी व थाना बुढ़ाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी जाली फर्म रजिस्टर्ड कर उनके जीएसटी नंबर पर फर्जी बिलिंग कर राजस्व हानि पहुंचाने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, दो पैन कार्ड, पांच आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि पकड़े गए उक्त शातिर बदमाशों द्वारा देश भर में लगभग 48 फर्जी कंपनियां रजिस्टर्ड कर फर्जी जीएसटी बिल तैयार कर करोड़ों रुपए की राजस्व हानी पहुंचाई जा रही थी।
आज पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए SSP मु0 नगर अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना साइबर क्राइम, थाना रतनपुरी व थाना बुढाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी/जाली कम्पनियां रजिस्टर कर उनके GST नम्बर पर फर्जी बिलिंग कर राजस्व हानि करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है जिसमे, 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए इन आरोपियों के कब्जे से 08 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, 02 पेन कार्ड, 05 आधार कार्ड बरामद किये गए है SSP ने बताया कि उक्त शातिर बदमाशों द्वारा देश भर में लगभग 48 फर्जी कम्पनियां रजिस्टर्ड की गयी थी जिसके माध्यम से फर्जी GST बिल तैयार कर करोडो रुपये की राजस्व हानि की गयी थी।
उन्होंने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र सिंह व थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24.09.2024 को थाना साइबर क्राइम, थाना रतनपुरी व थाना बुढाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी/जाली कम्पनियां रजिस्टर कर उनके GST नम्बर पर फर्जी बिलिंग कर राजस्व हानि करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा 925 करोड के फर्जी GST बिल व ई-वे बिल तैयार कर सरकार को करोडो रुपये की राजस्व हानि पहुंचायी गयी थी।
पकड़े गए इन शातिर बदमाशों ने पुलिस पूछ ताछ में अपने नाम पते…
• 1. तसलीम पुत्र फरमान निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर…
• 2. जुनैद पुत्र महताब निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर…
• 3. आस मौहम्मद पुत्र मंगता निवासी मं०न० 529 गीतापुरी भूड कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर…
• 4. सेठी पुत्र महावीर निवासी पश्चिमी पछाला कृष्णापुरी कस्बा बुढाना थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर…
• 5. आसिफ पुत्र मंजूर निवासी म0न0 132 मण्डी दक्षिणी बस स्टैण्ड के पास कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर…
• 6. मोईन पुत्र सरफराज निवासी म०नं0 31 मण्डी उत्तरी पानी की पुरानी टंकी के पास कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर…
• 7. अजीम पुत्र समीम निवासी म०न० 153/7 मण्डी दक्षिणी भगत टाकीज के पास कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर होना बताया है।
★ जबकि अपने फरार साथियों के नाम पते…
• 1. वहादत पुत्र फरमान निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।
SSP अभिषेक सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने अपना अपराध करने का तरीका बताते हुए जानकारी दी की हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका मास्टरमाइंड तसलीम उपरोक्त तथा फरार/वांछित वहादत है। हम फर्जी कम्पनियां व फर्जी GST बिल तैयार कर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाकर अवैध आर्थिक धन लाभ अर्जित करते है।
हम लोगो के द्वारा विगत 5-6 वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है हम लोग पहले देश भर में घूम कर एवं फोन कॉल के माध्यम से भोले भाले लोगो को नौकरी का झांसा व प्रलोभन देकर उनके आधार कार्ड, पेन कार्ड, पहचान पत्र, बिजली बिल आदि दस्तावेज प्राप्त करते है तत्पश्चात उन लोगो द्वारा दी गयी आईडी पर फर्जी/जाली कम्पनियां रजिस्टर करते है तथा GST नम्बर ले लेते है।
इसके पश्चात उनके ही नाम पर फर्जी बैंक खाता खुलवाकर खाते का नियंत्रण अपने पास रखते है इसके बदले में हम उन लोगों को थोडा पैसा भी दे देते है हमारे द्वारा बनायी गयी फर्जी कम्पनियां व GST बिल के माध्यम से स्कैप/कबाडी जैसे व्यापारी हमे 2-3 प्रतिशत कमिशन देकर तथा फर्जी GST बिलो का प्रयोग कर 18 प्रतिशत GST बचाकर सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाते है।
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोगों का नेटवर्क कई प्रदेशों में फैला हुआ है यदि किसी दूसरे प्रदेश के व्यापारी को फर्जी GST बिल की आवश्यकता होती है तो हम उन्हे उपलब्ध कराते है। हम लोगों के द्वारा कमिशन का पैसा हवाला के माध्यम से प्राप्त किया जाता है तथा कुछ पैसा खाते में भी लिया जाता है हमारे गिरोह में अजीम उपरोक्त बीटैक है, सभी टेकिनिक्ल काम वही करता है।
हम लोगो के द्वारा एक ही कम्पनी के दो GST नम्बर भी लिये गये है तथा कम्पनी के फर्जी बैंक खाते खोले गये है साथ ही बिना वाहन स्वामी को जानकारी हुए हम लोग उसके वाहन का नम्बर फर्जी GST बिल व ई-वे बिल में प्रयोग कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाते है।
★पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में…
• 1. प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर
• 2. निरीक्षक सतेन्द्र सिंह थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर
• 3. उ० नि० गौरव चौहान थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर
हैड कांस्टेबिल अवधेश थाना साईबर क्राईम कांस्टेबिल योगेश कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक चौहान, थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर…
प्रभारी निरीक्षक तेजसिहं यादव थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर…
उ०नि० संदीप कुमार थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर उपनिरीक्षक गौरव मलिक थाना रतनपुरी हैड कांस्टेबिल कपिल कुमार, कांस्टेबिल हेमन्त कुमार, थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर…
प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर उपनिरीक्षक ललित कुमार, आयुश त्यागी थाना बुढाना, कांस्टेबिल.गजेन्द्र थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर शामिल रहे। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा फरार/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी जानकारी की जा रही है।